किसने क्या कहा: रवि शास्त्री के भारतीय कोच बनने पर प्रसंशको ने कहा विराट और शास्त्री ने कुंबले का विकेट लेने के लिए खेला गंदा खेल 1

आखिरकार काफी लम्बे समय से चला आ रहा भारतीय टीम के अगले कोच का चयन 11 जुलाई की शाम को खत्म हो गया, जिसमे भारतीय टीम के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री को टीम इण्डिया का अगला कोच नियुक्त कर दिया गया हैं. 10 जुलाई को हुए सभी कोच पद के आवेदनकर्ताओ के इंटरव्यू के बाद आज टीम के नए कोच का एलान कर दिया गया, जिसके बाद अब कुंबले की जगह पर कप्तान कोहली की पसंद रवि शास्त्री टीम इण्डिया के अगले कोच होंगे.2019 विश्वकप की तैयारियों में कोहली के लिए ये विराट समस्या बने ये खिलाड़ी, अगले सीरीज तक हो सकती है टीम से छुट्टी

कोहली की पसंद को मिली तरजीह

Advertisment
Advertisment
किसने क्या कहा: रवि शास्त्री के भारतीय कोच बनने पर प्रसंशको ने कहा विराट और शास्त्री ने कुंबले का विकेट लेने के लिए खेला गंदा खेल 2
photo credit : Getty images

सभी को पता था कि कोहली की कोच पद के लिए पसंद रवि शास्त्री ही हैं, लेकिन इसके बाद भी सीएसी की कमेटी ने कोच पद का चयन करने के लिए कोहली से बात करना एक बार जरुरी समझा जिसके बाद उन्होंने अधिकारिक रूप से इस बात की घोषणा कर दी. शास्त्री ने इससे पहले भारतीय टीम के मैनेजर और निदेशक के पद पर काम किया हैं. पिछली बार भी जब भारतीय टीम के कोच का चयन होना था तो उस समय भी शास्त्री ने आवेदन किया था लेकिन गांगुली से विवाद होने के कारण उनकी जगह पर कुंबले को भारतीय टीम का कोच नियुक्त कर दिया गया था.खुलासा- सिर्फ विराट कोहली ही नहीं CAC ने भी कुंबले की साथ नाइंसाफी, नहीं सुनी कुंबले की बात बस विराट से ही जाना पूरा मामला

वर्ल्ड कप तक होगा कार्यकाल

किसने क्या कहा: रवि शास्त्री के भारतीय कोच बनने पर प्रसंशको ने कहा विराट और शास्त्री ने कुंबले का विकेट लेने के लिए खेला गंदा खेल 3

 

Advertisment
Advertisment

रवि शास्त्री का कार्यकाल 2019 के वर्ल्ड कप तक होगा, जिसमे उन्हें एक कोच के रूप में अपने आप को साबित करने का काफी लम्बा मौका मिला हैं. कोहली की रजामंदी के बाद सीएसी के तीन सदस्यों की कमेटी ने रवि शास्त्री के नाम पर मुहर लगा दी. कोहली और कुंबले के विवाद के बाद भारतीय टीम का अगला कोच चुनने से पहले कोहली से भी बात करना और उनकी पसंद के बारे में भी जानना बेहद जरुरी था, इसलिए गांगुली ने सभी का इंटरव्यू लेने के बाद कोहली से बात करने के बाद ही कोई निर्णय लेंगे.धोनी के जन्मदिन पर विराट कोहली, धोनी के बारे में कह गये कुछ ऐसा जिसे पुरे जिन्दगी याद रखेंगे धोनी

यहाँ पर देखिये रवि शास्त्री के कोच बनने पर ट्विटर पर किस तरह की प्रतिक्रिया आई

https://twitter.com/SampathRedDevil/status/884739461594005505

https://twitter.com/Indopolity/status/883985159044952069

https://twitter.com/koolsiddharth11/status/884741285768118272

https://twitter.com/brainfadesmith/status/884740411746471937?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Fwww.dnaindia.com%2Fcricket%2Freport-daddy-hired-to-babysit-brat-twitter-gets-brutal-after-ravi-shastri-appointed-head-coach-of-indian-cricket-team-2498761