रवि शास्त्री के कोच बनाये जाने के बाद पहली बार बोले रविचन्द्र अश्विन कह दी ये बड़ी बात 1
©Associated Press

हाल ही में, क्रिकेट ने एक बार फिर साबित किया कि आख़िर यह सबसे अप्रत्याशित खेल क्यों है, और क्यों  आप कभी भी इसके नतीजे का सही आंकलन नहीं कर सकते हैं. ज़िम्बाब्वे को श्रीलंका के विरुद्ध सीरीज जीतने की उम्मीद शायद ही किसी ने की होगी, लेकिन यह हुआ, और यह एकदिवसीय क्रिकेट में टॉप रैंकिंग की टीमों के लिए चेतावनी है, कि एकदिवसीय क्रिकेट में किसी भी टीम हल्के में नहीं ले सकते हैं. जिम्बाब्वे की ऐतिहासिक जीत पर दिग्गज भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का कहना है, कि श्रीलंका पर जिम्बाब्वे की जीत क्रिकेट के लिए अच्छी हैं.

श्रीलंका की हार पर अश्विन की प्रतिक्रिया

Advertisment
Advertisment
रवि शास्त्री के कोच बनाये जाने के बाद पहली बार बोले रविचन्द्र अश्विन कह दी ये बड़ी बात 2
©AFP

श्रीलंका के हार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अश्विन ने क्रिकेट की अप्रत्याशित प्रकृति की ओर इशारा किया, जिसमें विजेता और हारने का कभी फैसला नहीं हो सकता. अश्विन ने यह भी कहा, कि ज़िम्बाब्वे की तरह, अफगानिस्तान भी एक और टॉप रैंकिंग वाली एकदिवसीय  टीम के खिलाफ भी इसी तरह की परेशानी पैदा कर सकती हैं.    पहले धोनी-युवराज और अब इस खिलाड़ी के प्यार में पड़ी दीपिका पादुकोण, रणवीर को दे रही है धोखा!

क्विटस बैंक की प्रोमोशनल इवेंट में संबोधित करते हुए अश्विन ने यह बात कही. अश्विन क्विटस बैंक के ब्रांड एंबेसडर हैं.

जिम्बाब्वे के जीत पर अश्विन ने कहा, “जिम्बॉब्वे की श्रीलंका पर जीत के बारे में कहूँ तो यही खेल की प्रकति है, कोई भी हार सकता है, कोई भी जीत सकता है. कल अफगानिस्तान भी किसी को हरा सकता है, इसी तरह खेल को आगे की बढ़ने की जरूरत है.”

शास्त्री की नियुक्ति पर टिपण्णी करने से अश्विन का इंकार

Advertisment
Advertisment
रवि शास्त्री के कोच बनाये जाने के बाद पहली बार बोले रविचन्द्र अश्विन कह दी ये बड़ी बात 3
©Getty Images/ICC

भारतीय टीम 26 जुलाई से नए कोच कोचिंग स्टाफ के साथ श्रीलंका के विरुद्ध 3 टेस्ट, 5 एकदिवसीय और एक टी-ट्वेंटी मैच की सीरीज खेलेगी. अश्विन आईसीसी चैंपियंस के दौरान भारतीय टीम के सदस्य थे, जिस दौरान उन्हें कोहली और कुंबले के बीच के विवाद का पता चला था, हालाँकि अब उन्होंने कुंबले के स्थान पर नियुक्त किये गए रवि शास्त्री पर टिपण्णी से करने इंकार कर दिया हैं.

रवि शास्त्री के नियुक्ति पर अश्विन ने कहा, “मुझे लगता है, कि नया कोच या नया सहयोगी स्टाफ पर कमेन्ट मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं आता. इस पर टिप्पणी करना मेरे लिए उचित नहीं होगा. हमेशा की तरह भारतीय टीम आगे बढ़ेगी, भारत आगे बढ़ेगा.”

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.