4 जून को होने वाले ऐतिहासिक मैच से पहले दिग्गज आल राउंडर खिलाड़ी ने कर दिया सन्यास की घोषणा 1
Pakistan players celebrate after taking the wicket of Indian batsman Yuvraj Singh (R) during the ICC World Twenty20 tournament cricket match between India and Pakistan at The Sher-e-Bangla National Cricket Stadium in Dhaka on March 21, 2014.  AFP PHOTO/ PUNIT PARANJPE (Photo credit should read PUNIT PARANJPE/AFP/Getty Images)

पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरो में से एक अब्दुल रज्जाक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा कर दी है.  अब्दुल रज्जाक ने आखिरी बार 2013 में एक टी20 मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ दुबई में खेला था. जबकि 2011 में अब्दुल रज्जाक ने अपना लास्ट वनडे श्रीलंका के खिलाफ खेला था. उन्हें अपना आखिरी टेस्ट खेले तो काफी लम्बा समय बीत गया है उन्होंने 11 साल पहले अपना आखरी टेस्ट मैच 2006 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला था. उन्हें काफी लम्बे समय से टीम से नजरंदाज किया जा रहा था. मगर अबतक उन्होंने सन्यास की घोषणा नहीं की थी. मगर कल अचानक ही अब्दुल रज्जाक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा कर दी है.विवादों के बीच कुंबले के समर्थन में उतरा धोनी के सबसे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक यह खिलाड़ी

ये कहा सन्यास लेते हुए अब्दुल रज्जाक ने

Advertisment
Advertisment

Pakistan cricketer Abdul Razzaq (R) shak : News Photo

“हर खिलाड़ी के जीवन में एक ऐसा समय आता है जब खिलाड़ी को रिटायर होना पड़ता है और अब मुझे लगता है कि मेरे जीवन में भी एक ऐसा समय आ गया है. वैसे भी मैं पिछले तीन से चार साल से क्रिकेट से बाहर रहा हूं, इसलिए अब मेरा राष्ट्रीय टीम में वापसी करना मुश्किल है. इसलिए मुझे लगता है कि क्रिकेट से सन्यास लेना ही  मेरा सही फैसला है.”

आगे अब्दुल रज्जाक ने कहा 

अब्दुल रज्जाक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा करते हुए आगे कहा “यह केवल एक औपचारिकता है मुख्य बात यह है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मेरा वक्त पूरी तरह से समाप्त हो चूका है. मगर मैं अपने आप को भाग्यशाली समझता हूँ कि पाकिस्तान की तरफ से इतने  साल तक क्रिकेट खेल पाया.”

Advertisment
Advertisment

Pakistani cricker Abdul Razzaq (C) celeb : News Photo

खुद को ही माना अब्दुल रज्जाक ने अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर बर्बाद करने का जिम्मेदार

अब्दुल रज्जाक ने अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर बर्बाद करने का जिम्मेदार खुद  को ही ठहराते हुए कहा “जब मुझे टीम से हटा दिया गया था, तो मुझे हार नहीं माननी ​​चाहिए थी. मैं अगर हार नहीं मानता और कड़ी मेहनत करनी जारी रखता. तो मैं अपनी जगह वापस कमा सकता था, लेकिन मैं सभी आंतरिक राजनीति से बहुत थक गया था. इसलिए अपने करियर को बर्बाद करने का जिम्मेदार काफी हद तक मैं खुद ही हूँ.”चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले आईसीसी की कैप्टन की डिनर पार्टी में कोहली ने किया कुछ ऐसा हँसी रोक नहीं सके डिविलियर्स और मोर्गन

4 जून को होने वाले ऐतिहासिक मैच से पहले दिग्गज आल राउंडर खिलाड़ी ने कर दिया सन्यास की घोषणा 2

ये आकड़े हासिल किये रज्जाक ने अपने करियर में 

अब्दुल रज्जाक पाकिस्तान की तरफ से टेस्ट क्रिकेट के 46 मैचों में 28.02 की औसत से 1946 रन बनाए है. अब्दुल रज्जाक ने पाकिस्तान के लिए 265 वनडे मैचों में 29.71 की औसत से 5080 रन बनाए. अब्दुल रज्जाक ने पाकिस्तान के लिए 32 टी20 मैच भी खेले जिनमे उन्होंने     20.68 की औसत से 393 रन बनाए है. उन्होंने टेस्ट में 100 वनडे में 269 व टी20 में 20 विकेट भी लिए.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul