रॉयल चैलेंजर ने क्रिस जॉर्डन को दिया चोटिल स्टार्क की जगह टीम में जगह 1

आईपीएल में अपनी मजबूत बल्लेबाजी की वजह से जाने जानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर बंगलौर बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद भी अपनी कमजोर गेंदबाजी की वजह से लगातार मैच गवां रही है.

रॉयल चैलेंजर बंगलौर के स्टार गेंदबाज मिशेल स्टार्क चोटिल हैं, जिसकी वजह से बंगलौर की गेंदबाजी काफी कमजोर हो गयी है. लेकिन अब बंगलौर अपनी गेंदबाजी मजबूत करने में जुटा हुआ है, जिसके लिए उसने स्टार्क की भरपाई के लिए इंग्लैंड के गेंदबाज क्रिस जॉर्डन से टीम से जल्द से जल्द जुड़ने को कहा है.

Advertisment
Advertisment

जॉर्डन अपनी काउंटी टीम ससेक्स को छोड़कर जल्द ही आरसीबी से जुड़ेंगे. जॉर्डन टी-20 वर्ल्ड कप की उपविजेता टीम इंग्लैंड का खास हिस्सा रहे थे.

जॉर्डन फरवरी में हुई नीलामी में किसी फ्रेंचाइजी द्वारा नहीं खरीदे गए थे, लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप में वो टॉप परफॉर्मर रहे, जिसका फायदा अब उन्हें मिल रहा है. अब देखना होगा कि इस तेज गेंदबाज से आरसीबी की किस्मत बदलती है या नहीं?

बंगलौर की कमजोर गेंदबाजी के पीछे मुख्य कारण मिशेल स्टार्क और फिर सैमुल बद्री का चोटिल होना रहा, स्टार्क एशेज के बाद से चोटिल है, और अभी तक उन्होंने कोई मैच नहीं खेला है, आईसीसी टी-20 विश्वकप में भी उन्होंने हिस्सा नहीं लिया था, तो बद्री अभी हाल ही में चोटिल हुए, जिसके बाद उनकी भरपाई के लिए शामसी को टीम में जगह दी गयी, शामसी ने शानदार प्रदर्शन कर बद्री की कमी पूरी कर दी है, लेकिन स्टार्क की कमी अभी भी टीम को काफी खल रही है.

बंगलौर ने अब तक खेले गये 5 मुकाबलों में से सिर्फ 2 में ही जीत हासिल कर पाया है, जबकि उसे 3 मैचो में हार का सामना करना पड़ा है, खराब गेंदबाजी के चलते ही दिल्ली ने बंगलौर द्वारा दिए गये 192 रनों के लक्ष्यं का पीछा कर उसे मात दिया, तो अभी हाल ही में गुजरात लायंस ने भी आसानी से बंगलौर द्वारा दिए गये लक्ष्य को हासिल कर लिया.

Advertisment
Advertisment

Krishna

मै कृष्णा सिंह sportzwiki में एडिटर के तौर पर कार्यरत हूँ, स्पोर्ट्स से शुरू से ही मेरा...