न्यूज़ीलैंड के कप्तान ने किया भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीम बन सकती है आईपीएल 10 की विजेता 1

इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के 10वे सीजन का आज आगाज होगा. मौजूदा आईपीएल चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद और उपविजेता रॉयल चैलेंजरर्स बैंगलोर आज हैदराबाद के राजीव गाँधी अन्तराष्ट्रीय स्टेडियम में आमने-सामने होगी.

न्यूज़ीलैण्ड के कप्तान केन विलियमसन सनराइजर्स हैदराबाद को दोबारा चैंपियन बनाने के लिए तैयार है, हालाँकि उनका मानना है, कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराना आसान नहीं होगा.     अमित मिश्रा ने आईपीएल से पहले बताया दिल्ली का दर्द और कमजोरी

Advertisment
Advertisment

मंगलवार को संवाददाताओं से बात करते हुए, कीवी कप्तान विलियमसन ने कहा, कि उनकी टीम ओपन माइंड से टूर्नामेंट में जा रही है. “भारत में वापस आना अच्छा है. हमें कुछ महत्वपूर्ण गेम मिल गए हैं और कुछ चीजों को बदलने की कोशिश करेंगे, क्योंकि पिछले वर्ष यह सभी हमारे पक्ष में रहे.  हम आईपीएल चैंपियन है जिस कारण हमसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.”

26 वर्षीय केन विलियमसन ने टीम की तेज गेंदबाजी बैटरी की भी जमकर प्रसंशा किया.

“क्रिस जॉर्डन, बेन लाफलिन और अफगानी सनसनी राशिद खान जैसे कुछ प्रतिभावान विदेशी गेंदबाजों को शामिल करना रोमांचक है.”

केन विलियमसन के अनुसार प्लेइंग इलेवन का नियमित हिस्सा नहीं होना कोई मुद्दा नहीं है.    विडियो- क्रिस गेल कोहली को देखते ही उत्सुकता नहीं छुपा पाये विराट, कुछ इस तरह किया उनका स्वागत

न्यूज़ीलैण्ड के युवा बलेल्बाज़ केन विलियमसन मौजूदा समय में तीनो फॉर्मेट में आईसीसी रैंकिंग में टॉप 5 में शामिल हैं, हालाँकि अभी तक विलियमसन अंतराष्ट्रीय स्तर की बल्लेबाज़ी को आईपीएल में दोहराने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

केन विलियमसन ने अब तक आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 8 मैचो में 22 की औसत से 155 रन बनाये हैं, जिस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी बेहद साधारण 104 का रहा हैं. आईपीएल में विलियमसन का सर्वोच्च स्कोर 50 रन रहा हैं.    युवराज सिंह के बाद अब इस बड़े खिलाड़ी ने भी दी कैंसर को मात, अब हैं मैदान पर वापसी को बेताब

अंतराष्ट्रीय टी-ट्वेंटी में विलियमसन ने 37 पारियों में 36 की औसत से 1125 रन बनाये है, जिस दौरान उन्होंने 7 अर्धशतक सहित 123 की स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.