RCB vs GL: मैन ऑफ़ द मैच मिलने के बाद एंड्रू टाय ने बताया आखिर किस तरह किया क्रिस गेल का शिकार 1

आईपीएल में आज सीजन का 31वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और गुजरात लायंस की टीम के बीच खेला गया. यह बड़ा मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. IPL में ऐसे लेट नाईट गंदी पार्टी किया करते थे क्रिकेट की दुनिया के बड़े सितारे और बॉलीवुड एक्ट्रेस

जहाँ टॉस हारकर पहले खेलते हुए आरसीबी की टीम ने अपने घरेलू समर्थकों के बीच केवल 134 रनों का स्कोर बनाया. आरसीबी की टीम अपनी पारी के पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पायी और ऑल आउट हो गयी.

Advertisment
Advertisment

135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात लायंस की शुरुआत बढ़िया रही, वैसे तो टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज़ इशान किशन (16) और ब्रेंडन मैकुलम (3) रन बनाकर ही चलते बने, लेकिन इसके बाद टीम के कप्तान सुरेश रैना और लाजवाब बल्लेबाज़ आरोन फिंच ने टीम को संभाल लिया. IPL 10: अब तक आईपीएल की ऐसी तस्वीरे, जो गलत वजह से रही सुर्खियों में, कभी KISS तो कभी गलत नजर

आरोन फिंच और सुरेश रैना के बीच मैच जिताऊ 92 रनों की साझेदारी हुई. आरोन फिंच शानदार 72 रन बनाकर आउट हुए. यह पारी फिंच ने केवल 34 गेंदों का सामना करते हुए खेली.

मैच में शानदार गेंदबाज़ी करने वाले एंड्रू टाय को ”मैन ऑफ़ द मैच” का ख़िताब दिया गया. एंड्रू टाय चार ओवर की गेंदबाज़ी में 12 रन देकर 3 विकेट हासिल किये.

प्रेजेंटेशन सेरेमनी में एंड्रू टाय ने कहा, कि ”पिछली बार भी मैं हैटट्रिक लेने से चुके गया था. मगर कोई बात नहीं. हमारी टीम जीत के लिए बेताब थी. मुझे ख़ुशी हैं, कि आज हमारी टीम को जीत मिली. अभी भी हमारी टीम टूर्नामेंट में बनी हुई हैं. मेरी यही योजना थी, कि गेल को गुड लेंग्थ बॉल डाली जाए. हम चाहते थे, कि गेल को पॉवर प्ले में ही आउट कर दे, क्योंकि हमें पता था, कि उनका बल्ला चलेंगा तो रुकेंग नहीं. मैं खुशकिस्मत रहा, कि मैंने सही जगह गेंद का टप्पा डाला और गेल को आउट करने में सफल रहा.”  इशांत शर्मा को ले कर वीरेंद्र सहवाग ने दिया गौतम को गंभीर जवाब

Advertisment
Advertisment

एंड्रू टाय ने कहा, कि ”इस विकेट पर तेज गेंदबाजों के लिए बहुत कुछ था. हमारे गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया. नाथू सिंह ने दिखा दिया, कि उनमे टी ट्वेंटी क्रिकेट खेलने की प्रतिभा हैं. नाथू ही नहीं बेसिल थम्पी ने भी शानदार खेल दिखाया. इन दोनों गेंदबाजों का भविष्य बहुत उज्जवल हैं. आईपीएल का कार्यक्रम बेहद ही बड़ा हैं, लेकिन फैंस का उत्साह देखते ही बन रहा हैं. भारत वाकई में बड़ा अच्छा देश हैं क्रिकेट खेलने के लिए.”

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.