RCB VS SH: सनराइजर्स खिताब और रिकॉर्ड दोनों अपने नाम कर गई 1

क्रिकेट डेस्‍क। आईपीएल 9 का खिताब अपने नाम करने के लिए खिताबी मुकाबले में मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आमने-सामने थीं। फाइनल मुकाबले में डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 208 रन बनाए। बैंगलोर को ये फाइनल मुकाबला जीतने के लिए 209 रन बनाने थे लेकिन वे 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 200 रन ही बना सके और 8 रन से मैच गंवा दिया। इसके साथ ही सनराइजर्स ने नया आइपीएल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। आइए नजर डालते है इस फाइनल मैच के दिलचस्‍प रिकॉर्ड पर-

1-
आईपीएल के इस मैच का सबसे पहला रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के नाम जो 8 रन से जीतकर पहली बार चैंपियन बना।

Advertisment
Advertisment

2-
सनराइजर्स हैदराबाद ने फाइनल में 208 रन बनाए। पहली बार किसी टीम ने आईपीएल फाइनल में इतना स्‍कोर बनाया है।

3-
सनराइजर्स हैदराबार के कप्‍तान डेविड वार्नर ने आज 69 रन की पारी खेली। इस आईपीएल में यह उनका नौवां अर्धशतक था।

4-
ऐसा पहली बार हुआ है कि 9 आईपीएल में छठी बार खेलने वाली टीम चैंपियन बनी हो।

5-
कोहली आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए है। वह अभी तक 4110 रन बना चुके हैं।

Advertisment
Advertisment

6-
भुवनेश्वर कुमार ने इस सत्र में 23 विकेट लिए और इसके लिए उन्‍हें पर्पल कैप का खिताब मिला।

7-
हैदराबाद के कप्‍तान वार्नर ने 24 गेंद पर अर्धशतक लगाया, जो आईपीएल फाइनल में संयुक्त रूप से लगाया गया लगाया सर्वश्रेष्ठ तेज अर्धशतक है। इससे पहले सुरेश रैना ने 2010 फाइनल में इतनी गेंदों पर ही अर्धशतक जमाया था।

8-
विराट कोहली ने इस सत्र में 973 रन बनाए जिसके लिए उन्‍हें ऑरेंज कैप के खिताब से नवाजा गया।

9-
गेल ने टी-20 में 9,000 रन पूरे कर लिए हैं। उन्‍हें यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 10 रन की दरकार थी।

10-
आईपीएल फाइनल में सनराइजर्स के हाथों हार झेलनी पड़ी, लेकिन उसके कप्तान विराट कोहली प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए। विराट यह उपलब्धि हासिल करने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए।

reyansh chaturvedi

A cricket enthusiast who has the passion to write for the sport. An ardent fan of the Indian Cricket Team. Strongly believe in following your passion and living in the present.