आईपीएल 2018 - इन पांच विदेशी खिलाड़ियों को खरीदने के लिए कोई भी कीमत चुका देंगे रॉयल चैलेन्जर बैंगलोर और विराट कोहली 1

इंडियन प्रीमियर लीग के ग्यारवें सीजन के लिए निलामी प्रक्रिया जैसे सर पर ही आ खड़ी है। आईपीएल के इस सीजन के लिए इसी महीनें के अंत में यानि 27 और 28 जनवरी को बैंगलुरू में खिलाड़ियों का बाजार सजने वाला है. जहां पर खिलाड़ियों की निलामी होने जा रही है। इस निलामी के लिए सभी फ्रेंचाइजी अपनी कमर कस चुके हैं। वहीं आईपीएल इतिहास की सबसे हाई प्रोफाइल टीमों में से एक आरसीबी भी कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है।

आज हम आपको ऐसे अनुमानित विदेशी खिलाड़ियों के बारे बताने जा रहे हैं, जिनको लेकर आरसीबी अपनी जी जान लगाती नजर आ सकती है। जानिए ऐसे पांच विदेशी खिलाड़ी के बारे में जिनको हासिल करने के लिए आरसीबी लगाएगी अपनी ताकत…..

Advertisment
Advertisment

मिचेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया के तूफानी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर का ही हिस्सा थे। मिचेल स्टार्क की ताकत क्या है ये तो सभी जानते हैं। स्टार्क को लेकर बोली में सभी फ्रेंचाइजी में टक्कर देखने को मिलेगी लेकिन अपने पूर्व खिलाड़ी मिचेल स्टार्क को पाने के लिए आरसीबी कुछ भी कर गुजरेगी। स्टार्क ने अब तक आईपीएल में दो सीजन खेले और इस दौरान बेहतरीन इकॉनोमी के साथ 34 विकेट हासिल किए।

आईपीएल 2018 - इन पांच विदेशी खिलाड़ियों को खरीदने के लिए कोई भी कीमत चुका देंगे रॉयल चैलेन्जर बैंगलोर और विराट कोहली 2

कसिगो रबाडा

Advertisment
Advertisment

दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने कुछ ही समय में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी खास पहचान बना ली है। कगिसो रबाड़ा ने पिछले आईपीएल सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का प्रतिनिधित्व किया था। लेकिन इस बार रबाडा निलामी में शामिल हो रहे हैं।

आरसीबी की टीम को अक्सर देखा गया है, कि वो गेंदबाज की समस्या से जूझते हैं, तो उनकी नजरें अपनी इसी कमी को पूरा करने के लिए कगिसो रबाडा पर रहेगी। रबाडा ने पिछले सीजन में 6 मैचों में 6 विकेट हासिल किए थे।

आईपीएल 2018 - इन पांच विदेशी खिलाड़ियों को खरीदने के लिए कोई भी कीमत चुका देंगे रॉयल चैलेन्जर बैंगलोर और विराट कोहली 3

बेन कटिंग

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंर खिलाड़ी बेन कटिंग आईपीएल में अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से प्रभावित कर चुके हैं। बेन कटिंग इन दिनों बिग-बैश लीग में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। बेन कटिंग की 2016 में सनराईजर्स हैदराबाद को विजेता बनाने में जबरदस्त भूमिका रही थी। कटिंग ने आईपीएल में अब तक बल्ले से 124 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में 7 विकेट लिए हैं ऐसे में आरसीबी ऐसे ऑलराउंडर को हर हाल में पाना चाहेगी।

आईपीएल 2018 - इन पांच विदेशी खिलाड़ियों को खरीदने के लिए कोई भी कीमत चुका देंगे रॉयल चैलेन्जर बैंगलोर और विराट कोहली 4

एविन लुईस 

इस आईपीएल में वेस्टइंडीज के धमाकेदार युवा बल्लेबाज एविन लुईस पर तो हर फ्रेंचाइजी नजर गढाए बैठा हुआ है। एविन लुईस ने इंटरनेशनल क्रिकेट में ये तो साबित कर ही दिया है, कि वो कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं ऐसे में आरसीबी की टीम उम्रदराज होते जा रहे क्रिस गेल की कमी की पूर्ति के लिए एविन लुईस पर दांव लगा सकती है। लुईस का ये पहला आईपीएल होगा।

आईपीएल 2018 - इन पांच विदेशी खिलाड़ियों को खरीदने के लिए कोई भी कीमत चुका देंगे रॉयल चैलेन्जर बैंगलोर और विराट कोहली 5

बेन स्टोक्स

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स की ताकत से भारत ही नहीं पूरा क्रिकेट जगत वाकिफ हो गया है। बेन स्टोक्स पिछले सीजन में पहली बार आईपीएल में शामिल हुए थे और उन्होंने अपनी काबिलियत का नमूना पेश भी कर दिया था। स्टोक्स पिछले साल की तरह इस साल भी सबसे महंगे खिलाड़ियों में शामिल हो सकते हैं। स्टोक्स को आरसीबी की टीम अपने पाले में करने के लिए पूरजोर कोशिश लगाएगी।

आईपीएल 2018 - इन पांच विदेशी खिलाड़ियों को खरीदने के लिए कोई भी कीमत चुका देंगे रॉयल चैलेन्जर बैंगलोर और विराट कोहली 6