सचिन और गांगुली को विराट ने दी थी फाइनल के पहले धमकी, अगर वो रहा कोच तो दे दूंगा इस्तीफा: सूत्र 1
Photo Credit : Getty Images

अनिल कुंबले ने 20 जून को बतौर कोच टीम इंडिया के कोच  के पद से इस्तीफ़ा दे दिया. कुंबले का एक साल का करार बीसीसीआई के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के बाद समाप्त हो गया था, जिसके बाद कुंबले ने अगला कोच बनने के लिए भी आवेदन भरा था और सलाहकार समिति ने उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम का कोच बने रहने के लिए कहा था, लेकिन फिर जब टीम वेस्टइंडीज के लिए रवाना हुई, उसी समय टीम को छोड़कर कुंबले ने इंग्लैंड में रहने का फैसला किया और कुछ ही समय बाद अपना इस्तीफ़ा दे दिया.

कोहली और कुंबले के बीच बढ़ रहा था विवाद

Advertisment
Advertisment
सचिन और गांगुली को विराट ने दी थी फाइनल के पहले धमकी, अगर वो रहा कोच तो दे दूंगा इस्तीफा: सूत्र 2
Photo Credit : Getty Images

जब से अनिल कुंबले को बतौर कोच चुना गया था, तभी से विराट कोहली को उनसे परेशानी थी. कोहली ने साफ़ तौर पर कुंबले का विरोध किया था और उन्होंने बीसीसीआई से कहा था, कि उन्हें रवि शास्त्री के साथ ही काम करना है. लेकिन सलाहकार समिति ने कुंबले के साथ काम करने के लिए विराट को मजबूर किया और अब उसका नतीजा सभी के सामने है, कुंबले ने इस्तीफ़ा देते हुए यह साफ कर दिया, कि उन्हें यह निर्णय विराट के कारण ही लेना पड़ा.  PHOTO: युवा भारतीय खिलाड़ी अक्षर पटेल की गर्लफ्रेंड की तस्वीरे आई सामने, देखे मिस्ट्री गर्ल की तस्वीरे

कुंबले के कारण कोहली ने दी थी बड़ी धमकी

सचिन और गांगुली को विराट ने दी थी फाइनल के पहले धमकी, अगर वो रहा कोच तो दे दूंगा इस्तीफा: सूत्र 3
Photo Credit : Google

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मिली करारी हार के बाद सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्षमण से लम्बी बात चीत की थी और रिपोर्ट्स के मुताबिक उस समय कोहली ने इन तीन दिग्गजों के सामने अपना रुख साफ़ कर दिया था, कि अगर कुंबले को कोच बनाने पर विचार किया जा रहा है, तो वो अपनी कप्तानी से इस्तीफ़ा देने के लिए तैयार थे.

नए कोच के सामने होगी बड़ी चुनौती

Advertisment
Advertisment
सचिन और गांगुली को विराट ने दी थी फाइनल के पहले धमकी, अगर वो रहा कोच तो दे दूंगा इस्तीफा: सूत्र 4
photo credit : Getty images

अब जब अनिल कुंबले ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है, तो ऐसे में कुंबले के बाद जो भी कोई उनकी जगह लेता है, उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती यही रहेगी, कि वो विराट के साथ अपने रिश्ते किस तरह  बनाकर रखतें है. क्योंकि कुंबले के साथ विराट के रिश्ते सूत्रों के अनुसार इस बात को लेकर खराब हुए, क्योंकि विराट को अनिल कुंबले के कड़े रवैये रास नहीं आये थे.  पाकिस्तान से उत्तर प्रदेश आये विराट कोहली के हमशक्ल ने कोहली नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी को बताया अपना आइडल

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...