अब मैथ्यू हेडन ने किया विराट कोहली और स्टीवन स्मिथ की तुलना, बताया कौन है बेहतर 1

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को और खिलाड़ियों के बीच चल रहें भुगतान को लेकर चल रहें विवाद में अब ऑस्ट्रेलिया के महान सलामी बल्लेबाज़ मैथ्यू हेडेन भी कूद पड़े हैं. उनका मानना है इस विवाद की ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट पर बुरा असर पड़ेगा.

जल्द ही खत्म होगा ये विवाद 

Advertisment
Advertisment

अब मैथ्यू हेडन ने किया विराट कोहली और स्टीवन स्मिथ की तुलना, बताया कौन है बेहतर 2

सब था तय, कर ली थी पूरी तैयार, हो गयी थी विराट कोहली से बात और कोच के लिए होने वाला था नाम का ऐलान, लेकिन इसलिए सहवाग नहीं बने कोच

भुगतान विवाद को लेकर बात करते हुए मैथ्यू हेडेन ने कहा कि “मुझे लगता है ये विवाद जल्द ही खत्म हो जाएगा. मुझे ये नही पता है ये कैसे खत्म होगा लेकिन मुझे उम्मीद है ये खत्म हो जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि बोर्ड की तरफ से लगातार इस मुद्दे को लेकर प्रयास कर रही है उसने नए मॉडल पेश भी किये हैंऐसे में मुझे उम्मीद है कि जल्द ही ये मुद्दे खत्म हो जाएगा. बोर्ड इस मुद्दे को लेकर लगतार प्लान बना रहा है और मीटिंग की जा रही है ऐसे में मुझे उम्मीद है कि ये सब जल्द ही खत्म हो जाएगा.”

भविष्य को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि “हमे आगे भारत का टूर करना है. क्रिकेट को लेकर ये जरूरी हो जाता है कि आईसीसी के भविष्य टूर में हिस्सा लिया जाए.”

Advertisment
Advertisment

कोहली और स्मिथ दोनों है अलग है 

अब मैथ्यू हेडन ने किया विराट कोहली और स्टीवन स्मिथ की तुलना, बताया कौन है बेहतर 3

रवि शास्त्री को कोच नियुक्त करने से नाखुश गांगुली, लक्ष्मण और सचिन ने लिखा था बीसीसीआई को पत्र, अब सामने आई पत्र में लिखी ये बाते

कोहली और स्मिथ के बीच तुलना को लेकर बात करते हुए हेडेन ने कहा कि मुझे नही लगता है ऐसा किसी को भी करना चाहिए. दोनों बहुत तरह के इंसान हैं. कोहली आधुनिक समय में भारत में क्रिकेट का चेहरा हैं. वो बहुत साहसी इंसान हैं. उसे जिम्मेदारी लेना पसंद है और वो हमेशा जरूरत पड़ने पर जिम्मेदारी लेता भी हैं. स्मिथ को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि स्मिथ और कोहली दोनों एक ही जैसे हैं. दोनों बेहद प्रतिभाशाली हैं. दोनों अपनी टीम के सबसे अच्छे खिलाड़ी भी हैं.

कप्तानी के बारें में बात करते हुए उन्होंने कहा कि “दोनों का कप्तानी  करने का तरीका बहुत अलग हैं. स्मिथ काफी शांत रह कर कप्तानी करता हैं. इसके अलावा दोनों क्रिकेट के मैदान पर बेहद मजबूत खिलाड़ी हैं.”