सचिन और गांगुली नहीं बल्कि विराट करेंगे नये कोच का चुनाव, जमैका में होगी बीसीसीआई सीईओ और कोहली की बैठक 1
Bengaluru : Captain Virat Kohli bats on the fourth of the preparatory camp ahead of West Indies tour at National Cricket Academy ground in Bengaluru on Saturday. PTI Photo by Shailendra Bhojak(PTI7_2_2016_000131A)

भारतीय क्रिकेट टीम में इन दिनों नये मुख्य कोच के पद को लेकर बहुत ज्यादा माथापच्ची देखने को मिल रही हैं. गौरतलब हैं, कि मंगलवार, 20 जून को भारतीय टीम के मुख्य कोच के पद पर नियुक्त 46 वर्षीय अनिल कुंबले ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. अनिल कुंबले का टीम इंडिया में बतौर मुख्य कोच कार्यकाल पूरे एक साल का रहा.   धोनी या कोहली के लिए नहीं बल्कि इस खिलाड़ी के समर्थन में रोहित से लेकर लोकेश राहुल तक ट्विटर पर कर रहे है समर्थन

राहुल जौहरी और टीम इंडिया की होगी बैठक

Advertisment
Advertisment
सचिन और गांगुली नहीं बल्कि विराट करेंगे नये कोच का चुनाव, जमैका में होगी बीसीसीआई सीईओ और कोहली की बैठक 2
pc: getty images

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने नये मुख्य कोच के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया लेना स्वीकार कर दिया हैं और सोमवार, 10 जून को बीसीसीआई द्वारा नियुक्त सलाहकार समिति द्वारा नये हेड कोच का इंटरव्यू लिया जायेंगा.

नये कोच की नियुक्ति से पहले बीसीसीआई के मुख्य अधिकारी (सीईओ) राहुल जौहरी जमैका में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और पूरी टीम से मिलेंगे. बीसीसीआई के सूत्रों के हवालें से ऐसी ख़बरें आ रही हैं, कि राहुल जौहरी जमैका में टीम इंडिया से नये कोच की नियुक्ति पर विचार विमर्श करेंगे.   चैंपियंस ट्राफी में भारत की शर्मनाक हार के बाद खुल कर सामने आये राहुल द्रविड़ किया जडेजा और अश्विन को बाहर करने की मांग

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि राहुल जौहरी बुधवार, 5 की देर रात तक किंग्सटन पहुंच चुके हैं. राहुल जौहरी हेड कोच और सहयोगी स्टाफ की नियुक्ति पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से चर्चा करेंगे.

सूत्रों के हवाले से आई खबर 

Advertisment
Advertisment
सचिन और गांगुली नहीं बल्कि विराट करेंगे नये कोच का चुनाव, जमैका में होगी बीसीसीआई सीईओ और कोहली की बैठक 3
(Photo by : Getty Images)

बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया, कि ‘‘राहुल प्रशासकों की अनुमति के साथ किंग्सटन के लिए निकल चुके हैं. राहुल जौहरी को टीम के कप्तान और अन्य खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया लेने का काम और जिम्मेदारी सौंपी गयी हैं. इसके बाद राहुल को वहा जो भी प्रतिक्रिया मिलेंगे, उसे वह सलाहकार समिति को बतायेंगे, ताकि सभी उन बातों पर विचार कर सके.” अगले साल आईपीएल में नहीं नज़र आयेंगे एबी डिविलियर्स, डेविड मिलर, हाशिम अमला और क्रिस मोरिस, अफ़्रीकी खिलाड़ियों पर लग सकता है प्रतिबन्ध

वेंकटेश नहीं होगे कोच 

सचिन और गांगुली नहीं बल्कि विराट करेंगे नये कोच का चुनाव, जमैका में होगी बीसीसीआई सीईओ और कोहली की बैठक 4

इसी बीच एक और नयी और रोचा बात सामने आ रही हैं , कि भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज़ी कोच और दिग्गज तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन नहीं भरा हैं. बीसीसीआई के एक सूत्र के मुताबिक उन्हें वेंकटेश का हेड कोच के लिए कोई भी आवेदन नहीं मिला हैं. वेंकटेश ने मुख्य कोच के लिए कोई भी आवेदन नहीं भरा हैं. मौजूदा समय में वेंकेटश जूनियर टीम के मुख्य चयनकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं. वेंकटेश के आवेदन की प्रक्रिया की अफवाह झूटी हैं.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.