पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है, कि अगर क्लार्क विश्वकप तक फिट नहीं हो पाते है, तो वनडे टीम के उपकप्तान जार्ज बेली को टीम की कमान विश्वकप में सम्भालनी चाहिए, क्यूंकि उनके पास अनुभव के साथ-साथ टीम के नेतृत्व की क्षमता है.

होबार्ट में लाइफ मेम्बरशिप ऑफ़ क्रिकेट तस्मानिया पुरस्कार ग्रहण करते हुए पोंटिंग ने कहा:

Advertisment
Advertisment

“अगर क्लार्क फिट नहीं हो पाते है, तो मुझे बेली के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं दिखाई दे रहा है.”

“वह पिछले कुछ सालो में ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छा खेला है, साथ में उसे कप्तानी करने का अनुभव नही है, इसलिए विश्वकप में अगर क्लार्क फिट नहीं हो पाते है, तो बेली को ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान सम्भालनी चाहिए.”

पोंटिंग से यह पूछे जाने पर की, भारत के खिलाफ दुसरे टेस्ट में स्मिथ ने अच्छा खेल दिखाया और ऑस्ट्रेलिया को गाबा में जीत दिलाई, तो उनके बारे में की कहना चाहते है.

 पोंटिंग ने कहा:

Advertisment
Advertisment

“वह (बेली) मेरे लिए पूरी तरह से फिट है, और अगर क्लार्क फिट नहीं होते है, तो उसे ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान विश्वकप के लिए दिया जाना चाहिए, यह कोई बहस की बात नहीं है.”

 

 

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...