बॉलीवुड के शंहशाह से लेकर क्रिकेट के भगवान तक सभी ने की ऋषभ पन्त की तारीफ 1

आईपीएल में एक बार फिर से युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने क्रिकेट के महान खिलाड़ियों का ध्यान अपनी ओर खिंच लिया. आईपीएल में कल हुए मैच में दिल्ली के युवा खिलाड़ी ऋषभ पन्त और संजू सैमसन ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि वो लम्बी रेस के घोड़े हैं.  विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ ब्रायन लारा के जन्मदिन पर वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें कुछ इस अंदाज़ में दी बधाई, कि नहीं रुकेगी आपकी हंसी

धमाकेदार बल्लेबाजी से जीता दिल और मैच 

Advertisment
Advertisment

दिल्ली के युवा बल्लेबाजों ने अपनी बल्लेबाज़ी से गुजरात के दिए 208 रन के विशाल स्कोर को भी बौना साबित कर दिया. दिल्ली के युवा बल्लेबाज़ ऋषभ पन्त ने 97 रन की धमाकेदार पारी खेली. उनका साथ देते हुए केरल के युवा बल्लेबाज़ संजू सैमसन ने भी 61 रन की पारी खेली. इन दोनों की परियों की दम पर दिल्ली ने 15 गेंद शेष रहते हुए मैच को अपने नाम कर लिया.  सचिन तेंदुलकर के बाद अब इस खिलाड़ी के सामने बीच मैदान में झुके भारत के स्टार ऑल राउंडर युवराज सिंह और जीत लिया सभी का दिल

प्लेऑफ की उम्मीद रखी ज़िंदा 

दिल्ली को प्लेऑफ में खेलने के लिए गुजरात को हराना जरूरी था. और टीम के युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिला दी. दिल्ली के खिलाफ मिली हार के बाद गुजरात आईपीएल से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई हैं. इसके पहले बंगलौर के टीम भी आईपीएल से बाहर हो चूकी हैं.

ट्विटर पर ऋषभ की पारी को ले कर आया तूफ़ान 

Advertisment
Advertisment

ऋषभ की पारी को ले कर ट्विटर भी लोगो ने अपनी जमकर प्रतिक्रिया दी. ऋषभ की पारी को ले कर क्रिकेट के भगवान सचिन ने उनकी तारीफ की हैं. उन्होंने अपने  अकाउंट पर लिखा कि ”ऋषभ पन्त की ये पारी आईपीएल के इतिहास की सबसे शानदार पारी थी.” ऋषभ को उनकी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला.

बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन भी ऋषभ की पारी को देख कर खुद को रोक नहीं पाएं, और उन्होंने ने भी ऋषभ पन्त की तारीफ की. उन्होंने अपने अकाउंट पर लिखा कि ”बेहद शानदार पारी ! आप की ये पारी हमारे लिए शतक से भी बढ़कर हैं.”