ऑस्ट्रेलिया ने पिछले दिन इंग्लैंड को 112 रनों से हरा कर भले ही कार्लटन-मिड वनडे सीरीज का ताज अपने नाम कर लिया हो, लेकिन उन्हें इस बात की उतनी ख़ुशी नहीं, जितना जेम्स फाक्नर को लेकर चिंता है, जेम्स फाक्नर त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल मैच में अपने तीसरे ओवर में जैसे ही गेंदबाजी के लिए आये उनके पैरो में खिचाव के कारण वो चोटिल हो गये और तुरंत उन्हें मैदान के बाहर ले जाया गया.

त्रिकोणीय सीरीज में मैन आफ द सीरीज बने ग्लेन मैक्सवेल के अनुसार फाक्नर का विश्वकप में खेलना संदिग्ध है.

Advertisment
Advertisment

मैक्सवेल ने कहा:

“मै मानता हूँ, कि इस समय उसकी हालत काफी नाजुक है, और मै नहीं चाहता की इस घरेलू विश्वकप के दौरान हममें से कोई चोटिल हो या किसी को किसी प्रकार की कोई समस्या हो, अगर हममे से कोई भी चोट की वजह से विश्वकप से बाहर होता है, तो निश्चित रूप से यह अधिकतर लोगो के लिए दुःख की बात है. और मुझे मालूम है, कि हममे से कुछ लोगो को उसकी चोट से काफी दुःख पहुंचा है.”

मैक्सवेल ने आगे कहा:
“वह (फाक्नर) एक अच्छा क्रिकेटर है, और ऑस्ट्रेलिया के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है, हम आशा करते है, कि उसे कोई ज्यादा चोट न आई हो और वो जल्द फिट होकर मैदान पर वापसी कर सके, आज आपने देखा की वह हमारे लिये कितना महत्वपूर्ण साबित हुआ, और एक मैच फिनिशर की भूमिका निभाई, हमे उससे विश्वकप मव भी ऐसी ही उम्मीद है.

और हाँ गेंदबाजी में भी वो हमारे लिये, काफी महत्वपूर्ण है, मै आशा करता हूँ, कि जल्द वो वापसी कर के हमारे साथ विश्वकप खेले.”

Advertisment
Advertisment

अगर फाक्नर समय पर फिट होकर विश्वकप के लिये वापसी नहीं कर पाते है, तो निश्चित रूप से यह ऑस्ट्रेलिया के लिये एक बड़ा झटका होगा और ऑस्ट्रेलिया उनकी जगह म्वैसेस हेनरिक्स को विश्वकप टीम में शामिल करेगी.

 

 

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...