रोबिन उथप्पा की शानदार पारी के बाद इस भारतीय दिग्गज ने लगाई उन्हें तीनो फॉर्मेट में जगह देने की गुहार 1

आइपीएल-10 में बुधवार रात पुणे को 7 विकेट से मात देकर कोलकाता की टीम एक बार फिर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है. टूर्नामेंट में कोलकाता के जबरदस्त प्रदर्शन का श्रेय जिन खिलाड़ियों को जाता है, उनमें से एक नाम धुआंधार बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा का भी है, जिन्होंने कल रात एक बार फिर लाजवाब पारी खेली और अपनी टीम को जीत की दहलीज तक पहुचाया. IPL: जडेजा के नए लुक का कोहली ने उड़ाया मजाक, फ़ोटो हुई वायरल…..

रॉबिन उथप्पा अपनी निडर बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और बुधवार रात को भी उनका वही रूप देखने को मिला पुणे के तकरीबन सभी गेंदबाजों के उन्होंने पसीने छुड़ाए उथप्पा ने 47 गेंदों पर 87 रनों की धुआंधार पारी खेली इस दौरान उनके बल्ले से 6 शानदार छक्के और 7 बेहतरीन चौके निकले रॉबिन उथप्पा इस आईपीएल में शानदार फॉर्म में चल रहे है.

Advertisment
Advertisment

उनकी इस शानदार फॉर्म का उनके व्यक्तिगत कोच व आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के बल्लेबाजी कोच प्रवीण आमरे ने खुलासा किया है और एक इंटरव्यू में कहा है कि “उथप्पा को बदलने के लिए मुझे कड़ी मेहनत करनी पड़ी. वो पहले बल्लेबाजी करते हुए कुछ ज्यादा ही अक्र्रोस चला जा रहा था. जिसे व कई बार ‘एलबीडबल्यू‘ आउट हो जाता था. इसलिए मैंने उसका क्रीज में खड़े होने का तरीका भी बदला और उसे अपना पहले वाला आक्रामक गेम खेलने को कहा है.”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है, कि उन्हें अब तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम में फिट करने की जरूरत है. क्योंकि वह अच्छी फॉर्म में है और वह तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों के खिलाफ आक्रामक रूप से खेलता है.”IPL10: MI V DD: दिल्ली डेयरडेविल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया

गौरतलब है कि रॉबिन उथप्पा का ये सीजन काफी अच्छा रहा है. 31 वर्षीय उथप्पा इस सीजन में तीन अर्धशतक लगा चुके है. इससे पहले वो हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता में 68 रनों की पारी और कोलकाता में ही गुजरात के खिलाफ 72 रनों की पारी भी खेल चुके हैं. अब तक इस खिलाड़ी ने मौजूदा सीजन के 8 मैचों की 7 पारियों में 165.85 की स्ट्राइक रेट से 272 रन बनाए हैं और फिलहाल सर्वाधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में वो छठे स्थान पर पहुंच गए हैं.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul