रोहित शर्मा और केदार जाधव देवधर ट्रॉफी से बाहर, अब इस खिलाड़ी को मिली इंडिया ब्लू की कप्तानी 1

चोट के कारण रोहित शर्मा और केदार जाधव आगामी देवधर ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. रोहित को मामूली घुटने की चोट है और उन्हें बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ द्वारा आराम की सलाह दी है, जबकि पेट की बीमारी के कारण जाधव बाहर हैं. इंडिया ब्लू में रोहित शर्मा की जगह महाराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ लेगे. इंडिया रेड में  हैदराबाद के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सीवी मिलिंद और बंगाल के विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी को शामिल किया गया हैं.

रोहित शर्मा न्यूज़ीलैण्ड के विरुद्ध खेले गए विशाखापत्तनम टेस्ट में घुटने की चोट के कारण बाहर हुए थे, जिसके बाद रोहित ने जांघ की सर्जरी भी कराई था, हालाँकि इसके बावजूद भी रोहित पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं.  आखिरकार मिल ही गयी रोहित शर्मा और पार्थिव पटेल को टीम में जगह, 11 सदस्यी टीम की हुई घोषणा

Advertisment
Advertisment

चोट के बाद रोहित ने 4 महीने बाद विजय हजारे ट्राफी में मुंबई की ओर खेलते हुए वापसी किया. रोहित ने लगभग 5 महीनों बाद आन्ध्राप्रदेश के विरुद्ध मैच खेला और नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 16 रन बनाये थे. जिसके बाद गोवा के विरुद्ध उन्होंने पारी की शुरुआत किया और केवल 4 रन बनाकर आउट हुए.

इंग्लैंड के विरुद्ध खेली गई घरेलु एकदिवसीय सीरीज के दौरान जाधव ने अहम भूमिका निभाई थी और सीरीज में 232 रनों के साथ सबसे अधिक रन बनाये थे, इस दौरान जाधव ने पुणे में अपने घरेलु मैदान पर 351 रनों के लक्ष्य के जवाब में शानदार 120 रनों की पारी भी खेली. केदार जाधव ने अपनी शानदार फॉर्म विजय हजारे ट्राफी में भी कायम रखी. विजय हजारे ट्राफी में जाधव ने महाराष्ट्र की ओर दुसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे.    वनडे क्रिकेट में धमाकेदार पारी खेलने के बाद भी नहीं मिली इस खिलाड़ी को टेस्ट टीम में जगह

विजय हजारे ट्राफी में जाधव ने 55.57 की औसत से 375 रन बनायें, जिस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 136.36 का रहा.

रोहित शर्मा इंडिया ब्लू के कप्तान बनाये गए है, और अब उनके बाहर होने के बाद दिग्गज हरभजन सिंह इंडिया ब्लू के कप्तान होगे.

Advertisment
Advertisment

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.