टीम इंडिया के क्रिकेटर रोहित शर्मा, लावारिस बिल्लियों और कुत्तों की नसबंदी का समर्थन करते हुए पीपुल फॉर इथिकल ट्रीटमेंट आफ एनीमल्स (PETA) से जुड़ गये हैं. PETA के नये अभियान में रोहित और एक छोटे कुत्ते को कैमरे की तरफ झांकते हुए दिखाया गया है. इसके पास कैप्सन लिखा है, ‘‘जानवरों के समर्थन में बिल्लियों और कुत्तों की नसबंदी करें.’’

रोहित ने इस संदर्भ में कहा, ‘‘नसबंदी महत्वपूर्ण है क्योंकि मेरा मानना है कि इससे हम लावारिस जानवरों के संकट से निपट सकते हैं. इससे आवारा कुत्तों और बिल्लियों की संख्या पर नियंत्रण किया जा सकेगा. ’’

Advertisment
Advertisment

यह पहला अवसर नहीं है जबकि रोहित जानवरों की मदद के लिये PETA से जुड़े हैं. इससे पहले भी पिछले साल मार्च में उन्होंने सर्क में हाथियों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठायी थी.

इस समय रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी वर्ल्ड कप 2015 में टीम इंडिया का हिस्सा बने हुए है. उम्मीद है इस बार भी विश्वकप को जीतने में रोहित शर्मा कि टीम इंडिया में भागेदारी 2011 में मिली जीत से कही ज्यादा होगी. टीम इंडिया का अगला मैच संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ होगा.

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...