सुनील गावस्कर ने बताया, किस तरह अपनी लय में लौट सकते है रोहित शर्मा 1

भारत की टीम के लिए ओपनिंग करने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा अपनी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के लिए ओपनिंग करने नहीं आते है, जबकि ये बल्लेबाज पारी की शुरुआत करने जब आता है, तो काफी अच्छा प्रदर्शन करता है.विडियो : रोहित शर्मा ने पकड़ा इस आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ कैच

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग के 9 वें संस्करण तक टीम के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई थी, लेकिन इस सीजन में किसी कारण से वह नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर रहे है और विकेटकीपर-बल्लेबाज, जोस बटलर को ओपनिंग करने के लिए भेज रहे रहे है.अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना रोहित शर्मा को पड़ा भारी, मैच रेफरी ने लगाई फटकार

Advertisment
Advertisment

मुंबई की टीम के इस कदम पर महान बल्लेबाज और पूर्व भारतीय ओपनर सुनील गावस्कर को ये निर्णय ठीक नहीं लगा और उन्होंने कहा कि “रोहित शर्मा सलामी बल्लेबाज के तौर पर एक बेहतर खिलाड़ी हैं और उन्हें अपने स्थान पर वापस जाना चाहिए जिससे बटलर को अपना स्वाभाविक खेल खेलने की छूट मिल सके.”

साल 2013 में रोहित शर्मा ने भारत की टीम के लिए ओपनिंग करने का अवसर मिला था, जिसका इस बल्लेबाज ने बखूबी फायेदा उठाया और इसके बाद ओपनिंग करते हुए इन्होने दो दोहरे शतक भी लगाये ओपनिंग के बाद इस बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 79 से बढ़कर 89 हो गयी.5 महीने टीम इंडिया से दूर रहने के बाद इस तरह ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया

इस सीजन में रोहित शर्मा के नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने का फैसला मुंबई की टीम ने शुरुआत में ही कर लिया था, लेकिन जब वे नंबर 3 पर आते है, तो स्पिन के खिलाफ शर्मा की कमजोर दिखती है बटलर हर पोजीशन पर खेलने के लिए उपयुक्त है और नीचे जब बल्लेबाजी करने के लिए आते है तो एक मुबई की टीम को अलग मजबूती देते है.