मैं भी उन बिलियन लोगों में से हूँ, जो सचिन की इस मूवी के साथ उनके जीवन को एक बार फिर से जीना चाहेंगे: रोहित शर्मा 1
before the start of the match 39 of the Pepsi IPL 2015 (Indian Premier League) between The Mumbai Indians and The Delhi Daredevils held at the Wankhede Stadium in Mumbai India on the 5th May 2015. Photo by: Vipin Pawar / SPORTZPICS / IPL

सचिन तेंदुलकर की अ बिलियन ड्रीम्स बायोपिक फिल्म 26 मई को रिलीज हो गयी है, इस फिल्म से पहले सचिन ने चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए जा रही भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को अपनी इस बायोपिक फिल्म के स्पेशल प्रीमियर में आमंत्रित किया था जिसमे पूरी भारतीय टीम शामिल हुयी थी, कप्तान कोहली जहां इस प्रीमियर में अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा के साथ शामिल हुए थे वहीँ इसके अलावा सचिन ने इस प्रीमियर में बॉलीवुड जगत को भी आमंत्रित किया था.रोहित शर्मा ने माना हरभजन सिंह और भुवनेश्वर कुमार नहीं बल्कि यह युवा गेंदबाज बनेगा विश्व का नम्बर 1 गेंदबाज

रोहित ने प्रीमियर पर ना पहुंचे पर दुःख व्यक्त किया

Advertisment
Advertisment

भारत की पूरी टीम इस प्रीमियर का हिस्सा बनी लेकिन भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज और इस बार आईपीएल का ख़िताब अपनी कप्तानी में जिताने वाले मुंबई की टीम को रोहित शर्मा ने इस प्रीमियर पर ना पहुंच पाने पर दुःख व्यक्त किया और अपने ट्विटर हेंडल पर लिखा कि एक सन्देश पोस्ट कर के अपनी भावनाओं को व्यक्त किया.

मैं भी उन 1 बिलियन में से एक हूँ

रोहित ने अपने ट्विटर हेंडल में लिखा कि “किन्ही कारणों की वजह से मैं इस प्रीमियर में नहीं पहुँच सका लेकिन मैं भी उन बिलियन से अधीक लोगों में से एक हूँ जो सचिन की इस मूवी के साथ उनके जीवन को एक बार फिर से जीना चाहेंगे”.सचिन और रोहित शर्मा को नहीं बल्कि इस दिग्गज को दिया कृनाल पंड्या ने अपने लगातार शानदार प्रदर्शन का श्रेय

यहाँ पर देखिये रोहित का ट्विट

Advertisment
Advertisment

इस फिल्म को देखने का अब और इंतजार नहीं कर सकता

इसके बाद रोहित ने एक और ट्विट किया जिसमे उन्होंने लिखा कि “मैं अब इस फिल्म को देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता हूँ” रोहित के सारे ट्विट देखने के बाद पता चल सकता है कि वे सचिन के कितने बड़े फैन है और वे इस फिल्म को देखने के लिए कितना उतावले है.अभ्यास में भारतीय खिलाड़ियों ने बहाया जमकर पसीना, मैदान पर नज़र आया ऐसा दिग्गज, जिसकी मौजूदगी से ढीले पड़ सकते है ऑस्ट्रेलिया के हौसले

यहाँ पर्व देखिये रोहित का दूसरा ट्विट

कुंबले भी नहीं पहुँच सके थे सचिन के प्रीमियर में

वहीँ रोहित के अलावा भारतीय टीम के हेड कोच अनिल कुंबले भी सचिन के इस प्रीमियर में शामिल नहीं हो सके थे, जिसके बाद उन्होंने सचिन को ट्विट किया था और ना पहुँच पाने के लिए माफ़ी मांगी थी कुंबले लंदन में आईसीसी की तकनीकी समिति की बैठक में शामिल होने के लिए गए हुए है.