वाटसन की कप्तानी में बैंगलोर को मिली पहली ही हार पर माइकल क्लार्क को आई विराट कोहली की याद 1

आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा है, कि आईपीएल में आरसीबी पहले मैच में विराट कोहली की कप्तानी से चूक गई। जिसका खामियाजा मैच हारकर भुगतना पड़ा। बहरहाल उनकी गैरमौजूदगी में शेन वॉटसन ने कप्तानी संभाली। हालांकि वो सफल नहीं हो पाए। आईपीएल में नए कप्तान के साथ इस नए लुक में नज़र आएगी पुणे की टीम, स्टीव स्मिथ ने धोनी से कप्तानी मिलने पर दिया काफी चौकाने वाला बयान

विराट कोहली कंधे की चोट के कारण मैच नहीं खेल रहे हैं। कोहली बॉर्डर- गावस्कर सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। इनके साथ एबी डी विलियर्स और लोकेश राहुल भी चोटिल होने के कारण मैदान से नदारद रहे। अच्छे खिलाड़ियों का चोटिल होना टीम के लिए काफी नुकसानदायक साबित हुआ।

Advertisment
Advertisment

क्लार्क ने कहा, ”विराट कोहली का चोटिल होना टीम के लिए अच्छा नहीं रहा। यह बहुत ही बड़ा नुकसान है। आरसीबी उनकी कप्तानी से वंचित रह गई। अगर विराट जल्दी ठीक हो गए तो टीम के लिए अच्छा रहेगा। पिछले सीजन में विराट, डीविलियर्स और राहुल ने टीम के 75 प्रतिशत रन बनाए थे। इन तीनों का न होना टीम के लिए घाटे का सौदा है। उम्मीद करता हूँ कि सभी खिलाड़ी जल्दी ठीक हो जाये।”

उन्होंने कहा, ”विराट ने पिछले मैच में यह कहा था कि वो मैदान में वापसी  की कोई तारीख नहीं दें सकते हैं। उनका मानना है कि जब तक वो 120 प्रतिशत ठीक नहीं हो जाते हैं तब तक नहीं खेलेंगे। कोहली की कोशिश है कि वो जल्दी ही टीम में शामिल हो जायें।”  जब एक 17 साल की लड़की से स्टंप आउट हो गए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क

बता दें कि आईपीएल का पहला मैच बंग्लौर और हैदराबाद के बीच खेला गया है। इसमें बंग्लौर को 35 रनों से हार का सामना कर पड़ा। बैंग्लोर का अगला मैच दिल्ली के खिलाफ 8 अप्रैल को है। यह मैच आरसीबी के होम ग्राउंड बैंग्लोर में ही खेला जायेगा।