भारत से मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी चयनकर्ताओ ने चोटिल वहाब रियाज की जगह इस खिलाड़ी को भेजा इंग्लैंड 1

भारत के खिलाफ पाकिस्तान टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी में मिली पहली हार के बाद टीम में वहाब रियाज को लेकर काफी सवाल उठ रहे थे और वे भारत के खिलाफ मैच में काफी महंगे भी साबित हुए थे और उसी दौरान वे गेंदबाजी करते हुए घायल भी हो गए थे, जिसके बाद वे पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे और पाकिस्तान टीम ने उनकी जगह पर किसी और को टीम में शामिल करने के लिए आईसीसी से अनुमति मांगी थी जिसके बाद टीम ने रुमान रईस को टीम में शामिल किया है.

25 साल के है रुमान रईस

Advertisment
Advertisment

CRICKET-CT-2017-IND-PAK : News Photo

पाकिस्तान टीम ने वहाब की जगह पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रुमान रईस को टीम में शामिल किया, जिन्हें इंग्लैंड में जाकर पाकिस्तान टीम के साथ अब जुड़ना होगा पाकिस्तान की टीम ने एक आधिकारिक अपील इस बदलाव के लिए आईसीसी से की थी जिसके बाद आईसीसी ने उन्हें ये अनुमति दे दी और अब रुमान रईस को टीम में शामिल किया जायेगा, रईस ने इससे पहले एक टी20 अन्तर्राष्ट्रीय मैच खेला है जिसमे उन्होंने 25 रन देकर एक विकेट हासिल किया था.

मेरे लिए एक बड़ा अवसर है

India v Pakistan - ICC Champions Trophy : News Photo

Advertisment
Advertisment

रईस ने चैम्पियंस ट्रॉफी का बुलावा आने पर कहा कि मेरे लिए ये एक बड़ा अवसर है जिससे मैं टीम में अपनी जगह को बना सकू मैं अभी तक सिर्फ एक ही मैच खेल सका हूँ लेकिन अब मै अधिक खेलने पर ध्यान दे रहा हूँ और अच्छा प्रदर्शन करूँगा, रईस जिन्हें पाकिस्तान के चैम्पियंस ट्रॉफी के आखिरी लीग मैच में टीम में शामिल किया जा सकता है जो कि श्रीलंका के खिलाफ है, शहरयार खान ने रईस को टीम से जुड़ने की सूचना दी है.

वहाब के घुटने में लगी है चोट

India v Pakistan - ICC Champions Trophy : News Photo

वहाब रियाज जो कि भारत के खिलाफ मैच के दौरान गेंदबाजी करते समय अपने घुटने को चोटिल कर बैठे थे जिसके बाद उनके घुटने का स्केन करने के बाद उन्हें पूरे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है वहाब ने भारत के खिलाफ मैच में 8.4 ओवर किये थे जिसमे उन्होंने 84 रन दे दिए थे जो कि चैम्पियंस ट्रॉफी के अब तक के इतिहास में सबसे महंगे गेंदबाज की सूची में शामिल हुए है.

रईस को है भरोसा टीम बाकी बचे मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेगी

India v Pakistan - ICC Champions Trophy : News Photo

पाकिस्तान की टीम में शामिल किये गए रुमान रईस ने पाकिस्तान टीम की भारत के खिलाफ मिली हार बड़ी हार पर बोलते हुए कहा कि ऐसा क्रिकेट में होता रहता है, लेकिन मुझे अपनी टीम पर पूरा भरोसा है, कि टीम आगे टूर्नामेंट में अच्छा खेलेगी भारत की टीम ने अपने प्लान को काफी अच्छे से लागू किया था, इसलिए वे इस मैच को जीत गए और हम ऐसा नहीं कर सके.

मेरा ड्रीम विकेट विराट कोहली का विकेट लेना है

India v Pakistan - ICC Champions Trophy : News Photo

रुमान रईस से जब उनके ड्रीम विकेट के बारे में पूछा गया कि वे किस खिलाड़ी को आउट करना चाहेंगे तो उन्होंने कहा कि मैं विराट कोहली का विकेट जरुर लेना चाहूँगा इसके अलावा एबी डिविलियर्स और एम. एस. धोनी को आउट करना चाहता हूँ क्योकि मॉडर्न क्रिकेट में ये तीनों खिलाड़ी काफी अच्छे है और इन्हें आउट करना काफी मुश्किल है.