तीसरे टेस्ट में अजिंक्य रहाणे को अंतिम 11 में शामिल करने पर खुलकर बोले रवि शास्त्री, बताया रोहित और रहाणे में कौन है बेहतर विकल्प 1

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही फ्रीडम सीरीज में साउथ अफ्रीका ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. इस सीरीज में कोहली के टीम में किये गए बदलाव की वजह से काफी ज्यादा आलोचना की गए है.कोहली ने इस सीरीज में रहाणे को टीम में शामिल नही किया है. वही आलोचना के इस दौर में रवि शास्त्री ने इस फैसले को सही बताया है. वही उन्होंने टीम में लगातार बदलाव को भी सही माना है.

हमारा फैसला सही था 

Advertisment
Advertisment

तीसरे टेस्ट में अजिंक्य रहाणे को अंतिम 11 में शामिल करने पर खुलकर बोले रवि शास्त्री, बताया रोहित और रहाणे में कौन है बेहतर विकल्प 2

रहाणे को टीम में शामिल न करने पर बोलते हुए उन्होने कहा कि 

‘‘अगर अजिंक्य पहले टेस्ट में खेलता और अच्छा प्रदर्शन नहीं करता तो आप यही सवाल करते कि रोहित को क्यों नहीं उतारा गया। रोहित खेला और अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया और इसलिए आप मुझसे पूछ रहे हो कि अजिंक्य को क्यों नहीं खिलाया गया।’’

टीम में हो सकती है वापसी 

तीसरे टेस्ट में अजिंक्य रहाणे को अंतिम 11 में शामिल करने पर खुलकर बोले रवि शास्त्री, बताया रोहित और रहाणे में कौन है बेहतर विकल्प 3

Advertisment
Advertisment

वही वापसी को लेकर बोलते हुए कहा कि विदेशों में आप मौजूदा फार्म और हालात को तवज्जो देते हैं। आप देखते हैं कि कौन सा खिलाड़ी खास तरह की परिस्थितियों में जल्दी तालमेल बिठा सकता है। आपके पास विकल्प हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने सर्वश्रेष्ठ विकल्पों पर चर्चा करती है. लेकिन अगर कल और आज के अभ्यास सत्र को संकेत माना जाए तो रहाणे के तीसरे टेस्ट के लिये अंतिम एकादश में लौटने की संभावना है।

विदेशो में करना पड़ता है बदलाव 

तीसरे टेस्ट में अजिंक्य रहाणे को अंतिम 11 में शामिल करने पर खुलकर बोले रवि शास्त्री, बताया रोहित और रहाणे में कौन है बेहतर विकल्प 4

साउथ अफ्रीका के दौरे पर टीम इंडिया ने काफी जायदा बदलाव किये है. टीम ने जहाँ पहले मैच में भुवी के अच्छे प्रदर्शन के बाद भी दूसरे मैच में बैठा दिया था. वही टीम के कोच रवि शास्त्री टीम में लगातार बदलाव को सही मानते है. टीम में बदलाव को लेकर उन्होंने कहा कि ‘विदेशों में टीम में बदलाव करना आसान होता है। भारत में आपको बदलाव की जरूरत नहीं पड़ती है क्योंकि आप परिस्थितियों को जानते हो।’’