इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी से बात कर के रहाणे में आया धर्मशाला में कप्तानी को ले कर विश्वास 1

भारतीय टेस्ट टीम के  उपकप्तान ने धर्मशाला में खेले गए टेस्ट मैच कप्तानी के बारे में बात करते हुए कहा कि  जब आप  मुश्किल हालात में होते है, तो आपको आगे आ कर उनका समाना करना पड़ता है.मैं अपनी फिटनेस को ले कर बहुत सजग रहता हूँ. इसके लिए मैं काफी ज्यादा समय फिटनेस सेंटर में देता हूँ.

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्मिथ ने रहाणे को मैच के बाद बियर कि पेशकश कि थी. इस पर बात करते हुए रहाणे ने कहा कि “मुझे खुशी है कि हम टेस्ट सीरीज़ जीते हैं और एक यूनिट के रूप में हम वास्तव में अच्छी तरह खेली है.  एक टीम के रूप में, हम जरूर जश्न मानते है. मेरे लिए और मेरी टीम को एक लंबी और सफल सीजन के बाद एक साथ रहना महत्वपूर्ण था। जब आप एक टीम के रूप में जीते हैं, तो आपको टीम के रूप में जश्न मनाना चाहिए, इसलिए हमने हमारे ड्रेसिंग रूम में जश्न मनाया था.”     विडियो : विराट कोहली के मैदान से जाने के बाद ईशांत के कहने पर रहाने ने लिया डीआरएस लेकिन उसके बाद कुछ ऐसा हुआ जो भारत के लिए बन गया मुसीबत

Advertisment
Advertisment

रहाणे भारत के 33 वें टेस्ट कप्तान बने और टीम के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में टेस्ट सीरीज के निर्णायक थे। कप्तानी की जिम्मेदारी उसके लिए नया था।   

कप्तानी के बारे में बात करते हुए रहाणे ने कहा कि विराट कि चोट से सब लोग उदास थे. हम सीरीज जीतना चाहते थे. मै भी कप्तानी को लेकर काफी नर्वस था.    सचिन ने नहीं बल्कि इस खिलाड़ी ने बनाये है आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन, 9 में 4 बार भारतीय

टीम में मुझ से ज्यादा भी सीनियर प्लेयर्स है. ऐसे में उन्हें एक साथ ले कर चलना भी बहुत बड़ा कार्य है. तब मेरे पास सचिन सर का  कॉल आया.उन्होंने ने मुझे मेरे शैली में कप्तानी करने को कहा और उनसे बात कर के  मेरे अन्दर विश्वास आया कि मैं कप्तानी कर सकता हूँ.