सचिन तेंदुलकर की ऑटोबायोग्राफी ''प्लेइंग इट माय वे'' कों साल की सबसे बढ़िया किताब का अवार्ड मिला 1

क्रिकेट के भगवान कहें जाने वाले सचिन तेंदुलकर की ऑटोबायोग्राफी ”प्लेइंग इट माय वे” को साल की सबसे अच्छी क़िताब के अवार्ड से नवाज़ा गया हैं.

क्रिकेट के लीजेंड सचिन तेंदुलकर की यह ऑटोबायोग्राफी उनके पुरे क्रिकेट जीवन पर आधारित हैं. इस किताब में सचिन तेंदुलकर की ज़िंदगी से जुड़ी सभी बातों का जिक्र पुरे विस्तार से किया गया हैं.

Advertisment
Advertisment

सचिन तेंदुलकर की इस प्रसिद्ध ऑटोबायोग्राफी जाने-माने क्रिकेट इतिहासकार और सचिन के अच्छे दोस्त बोरिया मजमुदार ने लिखा हैं. जिसे सचिन ने ”प्लेइंग इट माय वे” का नाम दिया हैं.

यह भी पढ़े: PHOTO: युवराज की शादी में कोच कुंबले और कैफ के साथ ये बालीवुड स्टार्स भी थे मौजूद

यही नहीं सचिन की इस किताब में उनके द्वारा बनाये गये और तोड़े गये सभी रिकॉर्ड का वर्णन किया गया हैं. किताब के लेख़क बोरिया मजमुदार ने इस ऑटोबायोग्राफी को बनाने बहुत बड़ा और सबसे अहम किरदार निभाया हैं.

 ”प्लेइंग इट माय वे” को साल की सबसे अच्छी किताब का अवार्ड मिलनें के बाद बोरिया मजमुदार ने ‘इंडिया टुडे’ से बात करते हुए कहा, कि-

Advertisment
Advertisment

”यह वाकई में बहुत बड़ी उपलब्धी हैं. यह अवार्ड हासिल कर हम बहुत ज्यादा ख़ुश हैं. सचिन ने जो भी मेहनत इस किताब को लेकर की हैं. आज उसको पूरी दुनिया के द्वारा सराहा जा रहा हैं.”

बोरिया मजमुदार के अनुसार-

”इस ऑटोबायोग्राफी में हमने सचिन से जुड़ी सभी यादों को संजोया हैं. यही नहीं सचिन से जुड़ी हर एक बात को हमने इस में लिखा हैं. सभी के द्वारा जो प्यार और सपोर्ट हमें मिला रहा हैं, वह हमारे लिए अतुल्य हैं.”

यह भी पढ़े: हार के बाद सचिन,सहवाग और धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में ये क्या बोल गये एलिस्टर कुक

cygzdsvveae1lb1

सचिन की ऑटोबायोग्राफी को सभी क्रिकेट प्रेमी पसंद कर रहे हैं. किताब की शुरुआत से ही यह बताया गया हैं, कि किस तरह एक छोटा सा बच्चा बांद्रा की गलियों से निकलकर क्रिकेट खेला और पूरी दुनिया में अपनी ऐसी अमिट छाप छोड़ गया, जो कभी भी नहीं मिटाई जा सकती.

यह भी पढ़े: हमेशा कोहली का पक्ष लेने वाले गांगुली ने दिखाया कोहली कों धोनी और गवास्कर से नीचा

आज भी क्रिकेट खेल रहे महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली जैसे बड़ा नाम भी सचिन को अपना रोल मॉडल बताते हैं.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.