सचिन तेंदुलकर ने अपने जीवन से जुड़ी फिल्म के रिलीज होने से पहले ही फैन्स को दिया एक यादगार तोहफा 1

क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर के जीवन और उनके कैरियर से जुडी फिल्म इस महीने की 26 तारीख को रिलीज हो रही है, जिसका हर क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहा है क्योकि सचिन से जुडी ये फिल्म काफी कुछ क्रिकेट और उनके जीवन से जुड़े राज भी बयान करेगी, क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद सचिन के फैन्स की दीवानगी उनके प्रति कम नहीं हुई है और इसी कारण सचिन भी अपने फैन्स के लिए तोहफे के रूप अपने जीवन से जुडी फिल्म लेकर आ रहे है. सचिन तेंदुलकर के बाद अब इस खिलाड़ी के सामने बीच मैदान में झुके भारत के स्टार ऑल राउंडर युवराज सिंह और जीत लिया सभी का दिल

पांच भाषाओं में रिलीज होगी सचिन की फिल्म अ बिलियन ड्रीम्स

Advertisment
Advertisment

सचिन पर बनी इस बायोग्राफिकल ड्रामा सचिन अ बिलियन ड्रीम्स को पांच अलग अलग भाषा में रिलीज किया जायेगा क्योकि इसे बनाने वाले मेकर्स ने सचिन के देश भर में फैले फैन्स को कवर करना चाहते है इसलिए उन्होंने सचिन की इस फिल्म को ”हिंदी, इंग्लिश, मराठी, तमिल और तेलुगू” भाषा में इस फिल्म को रिलीज करेंगे जिससे देश भर में सचिन के फैन्स इस फिल्म के जरिये अपने आप को जोड़ सके.

सचिन अपने आप में एक युग की तरह है

सचिन की इस फिल्म के प्रोडूसर रवि भाग्चंदका ने अपने एक बयान में कहा “सचिन अपने आप में एक सनसनी फैलाने वाले खिलाड़ी है, और उन्होंने अपने आप में एक युग को बनाया है और एक भारतीय होने के नाते हमे पर गर्व है, इसलिए उनसे जोड़ी किसी भी कहानी का अभी हिस्सा बनाना चाहते है, जिसमे किसी भी प्रकार का भाषा का अवरोध नहीं होना चाहिए.”

सचिन के सपने से शुरू होगी फिल्म

Advertisment
Advertisment

सचिन की फिल्म अ बिलियन ड्रीम्स में सचिन को एक 10 साल के बच्चे के रूप में दिखाया गया है जो टीवी पर भारत के पहले विश्व कप विनिंग कप्तान कपिल देव को वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाते हुए देखता है जिसके बाद उसका सपना होता है कि वो भी एक दिन भारत के लिए विश्व कप जीते.

सचिन ने अपनी इस फिल्म का ट्रेलर 13 अप्रैल को रिलीज किया था, जिसके बाद अभी कुछ दिन पहले ही इस फिल्म से जुड़ा एक गाना ”हिन्द मेरे जिंद” रिलीज हुआ था जो कि मशहूर गायक ए आर रहमान ने इस गाने को गाया था.ब्रायन लारा के जन्मदिन पर सचिन तेंदुलकर ने दिया खास संदेश