मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने सचिन और गवास्कर की जन्मभूमि पर उठाए सवाल, बोले गोवा से ही होते हैं शीर्ष खिलाड़ी 1

भारत के पूर्व मुख्यमंत्री और गोवा के मुख्य मंत्री मनोहर पर्रीकर ने भारतीय क्रिकेटर्स को लेकर ऐसी बात कह दी है जिसे सुनकर आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे. दरअसल पूर्व रक्षा मंत्री व वर्तमान में गोवा मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने उन सभी क्रिकेटर्स को गोवा मूल का बताया है जिनके नाम में ‘कर’ लगा है.

शायद ही किसी को पता होगा कि सचिन तेंदुलकर का संबंध मुंबई से नहीं बल्कि गोवा से है. केवल सचिन ही नही तमाम खिलाड़ी हैं जिन्हें परिकर ने गोवा का बताया है.

Advertisment
Advertisment

आखिर क्यों कहा पार्रिकर ने ऐसा-

मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने सचिन और गवास्कर की जन्मभूमि पर उठाए सवाल, बोले गोवा से ही होते हैं शीर्ष खिलाड़ी 2

दरअसल पर्रिकर की मानें, तो क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर मुंबईकर होने से पहले गोवा मूल के हैं. पर्रिकर ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान यह दावा किया कि मुंबई में जन्में तेंदुलकर, गावस्कर और वेंगस्कर ही नहीं बल्कि वे सभी महान क्रिकेटर्स जिनके नाम में ‘कर’ लगा है वे सभी गोवा मूल के हैं.

देश के शीर्ष खिलाड़ी गोवा से ही आते हैं-

Advertisment
Advertisment

मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने सचिन और गवास्कर की जन्मभूमि पर उठाए सवाल, बोले गोवा से ही होते हैं शीर्ष खिलाड़ी 3

पर्रिकर ने दिलीप सरदेसाई स्पोर्ट्स एक्सिलेंस अवॉर्ड के दौरान राज्य की राजधानी में गोवा की खेल प्रतिभाओं के संदर्भ में कही.

मुख्यमंत्री पर्रिकर ने कहा,

“भारत के सभी शीर्ष क्रिकेट खिलाड़ियों के नाम का अंत ‘कर’ के साथ होता है. वे सभी गोवा या ग्रेटर गोवा से ताल्लुक रखते हैं. चाहे वो गावस्कर हों, वेंगसरकर हों, आप इन सभी का ताल्लुक चार सौ साल पहले के गोवा से पा सकते हैं.”

परिकर ने कहा, वे गोवा में बेशक पैदा नहीं हुए हों, लेकिन उनके पूर्वज गोवा के थे जिन्हें पुर्तगालियों ने यहां से निकाल दिया था.’ पर्रिकर ने कहा, ‘तेंदुलकर और सभी ‘कर’ गोवा के हैं. तो, ये मूल रूप से इस राज्य की ताकत है.

भारतीय टीम में नही है कोई ‘कर’-

मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने सचिन और गवास्कर की जन्मभूमि पर उठाए सवाल, बोले गोवा से ही होते हैं शीर्ष खिलाड़ी 4

पर्रिकर के दावे में कितनी सच्चाई है इस बारे में स्पष्ट रूप से तो कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन मौजूदा समय में जब भारतीय टीम नंबर वन की पोजीशन पर है तो ऐसे में टीम में कोई भी क्रिकेटर ‘कर’ वाला नहीं है.

यहां तक कि टीम में आखिरी ‘कर’ प्रत्यय वाला खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ही थे. हालांकि मौजूदा भारतीय टीम में किसी भी खिलाड़ी के नाम के अंत में कर नहीं है.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...