विराट कोहली के आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुने जाने के बाद सचिन तेंदुलकर ने भेजा विराट को दिल छु जाने वाला संदेश 1

विराट कोहली की इन दिनों चारो चरफ आलोचनाएं हो रही हैं। साउथ अफ्रीका से फ्रीडम सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच हारने के बाद कप्तान विराट कोहली को अफ्रीका से लेकर इंडिया तक आलोचना झेलनी पड़ रही है। आलोचानाओं के बोझ का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं, कि उन्होंने फ्रीडम टेस्ट के दूसरे मैच की पहली पारी में 153 रनों की एक शानदार पारी खेली। उन्हें आईसीसी के अवॉर्ड में भी काफी सम्मान मिला।

विराट कोहली आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2017 चुने गए। विराट कोहली को आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का भी अवॉर्ड मिला। आईसीसी टेस्ट एंड वनडे टीम 2017 में भी विराट को ना सिर्फ जगह मिली बल्कि वो इन दोनों टीमों के कप्तान भी चुने गए।

Advertisment
Advertisment

आईसीसी से विराट को मिले कई सम्मान

विराट कोहली के आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुने जाने के बाद सचिन तेंदुलकर ने भेजा विराट को दिल छु जाने वाला संदेश 2

विराट कोहली की इतनी सारी उपलब्धियां 2018 के जनवरी में बेकार हो गई हैं। इसका एक मात्र कारण है साउथ अफ्रीका से पहले दो टेस्ट मैचों में मिली हार। सोशल मीडिया पर विराट कोहली को काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ रही है। कुछ लोग उन्हें इस अवॉर्ड का हकदार भी नहीं बता रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच क्रिकेट के भगवान कह जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली का साथ दिया है। उन्होंने आईसीसी के अवॉर्ड्स की घोषणा के बाद कहा कि विराट एक बेजोड़ खिलाड़ी हैं, उन्होंने पिछले दो सालों में लाजबाव क्रिकेट खेला है।

सचिन ने कहा विराट सबसे बेहतर

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली के आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुने जाने के बाद सचिन तेंदुलकर ने भेजा विराट को दिल छु जाने वाला संदेश 3

सचिन ने कहा कि विराट अभी तक 53 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरे कर चुके हैं और अभी उनके आगे पूरा करियर रखा हुआ है। सचिन ने कहा कि विराट लगभग हर मैच में अच्छा खेलते हैं, उनकी फेल होने वाले मैच काफी कम ही हैं, जिन्हें आप अंगुलियों पर भी गिन सकते हैं।

विराट कोहली का विकेट लेने के लिए गेंदबाज को जरूरत से ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। सचिन ने कहा कि कई अंतरराष्ट्रीय टीमों ने तो माना भी है कि विराट को आउट करने का मतलब होता है कि आधा मैच तो वो जीत चुके हैं। सचिन ने कहा कि आजकल गेंदबाज सपने में सोचते होंगे कि कल विराट की विकेट उसे मिल जाए।

धोनी के बाद विराट दूसरे ऐसे कप्तान बने

विराट कोहली के आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुने जाने के बाद सचिन तेंदुलकर ने भेजा विराट को दिल छु जाने वाला संदेश 4

एक शानदार फॉर्म वाला सीजन बीतने के बाद विराट को आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर होने के लिए प्रतिष्ठित सर गारफील्ड सोबर्स पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का नाम होने के अलावा, उन्हें आईसीसी टेस्ट और ओडीआई दोनों टीमों के कप्तान भी कहा गया।

विराट धोनी के बाद दूसरे ऐसे भारतीय कप्तान बने हैं, जिन्हें आईसीसी टेस्ट और ओडीआई दोनों टीमों का कप्तान बनाया  गया।  महेंद्र सिंह धोनी एकमात्र अन्य भारतीय कप्तान हैं, जिन्हें आईसीसी के दोनों पक्षों के कप्तान का नाम दिया गया था। उन्होंने 2009 में इस दुर्लभ उपलब्धि को हासिल किया था।

सचिन ने ट्वीट कर दी बधाई

विराट कोहली के आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुने जाने के बाद सचिन तेंदुलकर ने भेजा विराट को दिल छु जाने वाला संदेश 5

सचिन ने ट्वीट करके भी विराट को बधाई दी और कहा कि इसमें कोई भी हैरानी वाली बात नहीं है विराट कोहली इन उपलब्धियों के काबिल हैं। उन्होंने पिछले कुछ सालों में जो प्रदर्शन किया है उसके लिहाज से ये सारे अवॉर्ड उन्हें ही मिलने चाहिए थे।