गुरु पूर्णिमा के मौके पर क्रिकेट के भगवान सचिन ने इस खास अंदाज में किया अपने गुरु को याद 1

भारतीय टीम के खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर विश्व के महान खिलाड़ी हैं। सचिन टीम इंडिया की शान हैं और विश्व क्रिकेट में उनके जैसा खिलाड़ी अब तक कोई नहीं हुआ है। बचपन से ही क्रिकेट में जान फूंकने वाले सचिन क्रिकेट के भगवान बन जाऐंगे, इस बात का अंदाजा शायद ही किसी को रहा होगा। सचिन के पहले क्रिकेट कोच रमाकांत आचरेकर ने उनके करियर में बहुत अहम भूमिका निभाई है। रविवार को गुरु पूर्णीमा के मौके पर सचिन ने ट्वीट करके उनको याद किया है।

ट्वीट के जरिए सचिन ने गुरु को किया प्रणाम –

Advertisment
Advertisment

सचिन तेंदुलकर की सफलता के पीछे उनका अच्छा व्यवहार भी है। वो बेहद शांत और सरल व्यवहार के हैं। उन्होंने हमेशा अपने गुरु आचरेकर सर का सम्मान किया है। सचिन को जब भी गुरु का जिक्र करने का मौका मिला, उन्होंने हमेशा अपने पहले कोच को याद किया है। आज गुरु पूर्णिमा के मौके पर सचिन ने ट्वीट करके अपने भावनाएं जाहिर की हैं। सचिन ने लिखा, गुरु पूर्णिमा पर शुभकामनाएं। मेरे करियर में आचरेकर सर के साथ ही जितने कोचों ने मुझे सिखाया है, उनका योगदान अमूल्य है।   सीएसए के वार्षिक पुरस्कार समारोह में हाशिम अमला, डीविलियर्स और प्लेसिस नहीं बल्कि इस खिलाड़ी पर हुई पुरस्कारों की बौछार

सचिन से क्रिकेट के भगवान तक का सफर –

गुरु पूर्णिमा के मौके पर क्रिकेट के भगवान सचिन ने इस खास अंदाज में किया अपने गुरु को याद 2

Advertisment
Advertisment

विश्व क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने वाले क्रिकेट के भगवान सचिन की जिंदगी का सफर आसान नहीं रहा है। उन्होंने अनेकों दिन और रातों की कुर्बानी देकर क्रिकेट के छोटे- छोटे गुर सिखे, जिससे वो महान बने हैं। भारतीय टीम की सफलता में भी सचिन का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने अनेकों मैचों में शानदार प्रदर्शन करेक टीम इंडिया को जीत दिलायी है। सचिन ही एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके आगे विश्व के अच्छे- अच्छे गेंदबाज पसीना छोड़ देते हैं। सौ शतक जड़ने वाला यह खिलाड़ी प्रतिभा और कड़ी मेहनत के दम पर भगवान बना है। 4 साल बाद इस दिग्गज ने लगाया अर्द्धशतक बढ़ी विराट की परेशानी, क्या अब भी अपनी बात पर रहेंगे अटल

कुछ इस तरह रहा है तेंदुलकर का करियर –

गुरु पूर्णिमा के मौके पर क्रिकेट के भगवान सचिन ने इस खास अंदाज में किया अपने गुरु को याद 3
Source- Getty images

सचिन का क्रिकेट करियर बहुत ही अच्छा रहा है। उन्होंने 463 वनडे मैचों में 18426 रन बनाए हैं। इसके साथ ही टेस्ट फ़ॉर्मेट के 200 मैचों में 15,921 रन बनाए हैं। सचिन वनडे और टेस्ट क्रिकेट को मिलाकर सौ शतक बनाए हैं, वो ऐसा करने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में 6 और वनडे में एक दोहरा शतक भी जड़ा है।