सचिन तेंदुलकर को आई उस नेवले की याद, जिसने 1993 का हीरो कप जीताया था 1

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर के एक ऐसे मैच के बारे में बताया, जिसमे उनके हिसाब से एक नेवले ने भारतीय टीम के लिए जीत का रास्ता बनाया था. यह मैच 1993 में कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ हीरो कप का सेमीफाइनल मैच था. सचिन तेंदुलकर ने दिया गणतंत्र दिवस के मौके पर एक खास संदेश

सचिन तेंदुलकर ने इस मैच के आखिरी ओवर में गेंदबाज़ी की थी, जब साउथ अफ्रीका को आखरी ओवर में मात्र 6 रन चाहिए थे और सचिन तेंदुलकर ने बहुत शानदार गेंदबाज़ी की और भारतीय टीम को 2 रन से जीत दिलाई.

Advertisment
Advertisment

इस मैच के बारे में बात करते हुए सचिन तेंदुलकर ने कहा, “मुझे नहीं पता कितने लोगों ने उस मैच के दौरान इस बात पर ध्यान दिया, कि एक नेवला मैच के दौरान मैदान में लगातार हर बार आ रहा था.”

सचिन तेंदुलकर ने आगे कहा, “वह नेवला उस मैच के दौरान भारतीय टीम का साथ दे रहा था. जैसे ही पहली बार वह मैदान में आया भारतीय टीम ने विकेट ली और फिर उसके जाने के बाद साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज़ी अच्छी चली, फिर दोबारा वह आया और फिर भारतीय टीम ने विकेट ली, इसलिए मैं दुआ कर रहा था, कि वह मैदान में आता रहे.”  ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ ने लगाये सचिन पर गंभीर आरोप

सचिन तेंदुलकर ने आगे उसी मैच के बारे में बात करते हुए कहा, “नेवले के आने जाने की वजह से वह मैच कई बार बदला, लेकिन फिर मैच के अंत तक यह मैच साउथ अफ्रीका के पास था जब उन्हें आखिरी ओवर में मात्र 6 रन चाहिए थे और उनका एक बेहतरीन बल्लेबाज़ स्ट्राइक पर था. लेकिन फिर नेवला आया और कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने वो आखिरी ओवर मुझे दिया. फिर उस ओवर की पहली गेंद पर मैंने 1 रन दिया और दूसरे रन के चक्कर में अफ्रीका की एक विकेट गिर गयी. उसके बाद मैंने एलन डोनाल्ड को लगातार 3 डॉट गेंद खिलाई और आखिर तक वह मैच भारत 2 रन से जीत गया.”