OMG!! सोशल मीडिया पर घिरे सचिन तेंदुलकर, बांग्लादेश को जीत की बधाई देने में कह गये कुछ ऐसा कि बढ़ गयी मुसीबत 1

आज का दिन क्रिकेट के इतिहास में हमेशा हमेशा के लिए यादगार और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए सदा के लिए अमर हो गया. ढाका में खेला गया रॉकेट कप का पहला टेस्ट मैच मेजबान बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने सभी को चौकाते हुए 20 रनों से जीतकर अपने नाम किया.

मात्र चार दिन में जीता बांग्लादेश 

Advertisment
Advertisment

OMG!! सोशल मीडिया पर घिरे सचिन तेंदुलकर, बांग्लादेश को जीत की बधाई देने में कह गये कुछ ऐसा कि बढ़ गयी मुसीबत 2

बांग्लादेश की टीम ने मात्र चार दिनों में ढाका टेस्ट जीतकर अपने नाम किया और एक बड़ा कीर्तिमान भी अपने नाम पर दर्ज किया. दरअसल बांग्लादेश की टीम पहली बार ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट क्रिकेट में हराने में सफल रही.

मैच के तीसरे दिन के खेल में स्टीव स्मिथ एंड कंपनी को मैच जीतने के लिए 265 रनों का लक्ष्य मिला था. लक्ष्य देखने में तो आसान सा था, लेकिन घुमती गेंद और टर्निंग ट्रैक पर 265 रन बनाना ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बिलकुल भी आसान नहीं था.

ऑस्ट्रेलिया की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 244 रनों पर ही ऑल आउट ही गयी और यह मैच 20 रनों से हार गयी. इसी के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में मेजबान बांग्लादेश की टीम ने 1-0 की बड़ी बढ़त हासिल कर ली.

Advertisment
Advertisment

सचिन ने दी बधाई 

 

OMG!! सोशल मीडिया पर घिरे सचिन तेंदुलकर, बांग्लादेश को जीत की बधाई देने में कह गये कुछ ऐसा कि बढ़ गयी मुसीबत 3

बांग्लादेश की टीम की लाजवाब जीत के बाद सोशल मीडिया के जरिये सभी ने टीम की जमकर तारीफ की. ऐसे में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले दिग्गज भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर भी टीम को बधाई देने में पीछे नहीं रहे और सचिन ने ट्वीट कर टीम को ऐतिहासिक जीत की बधाई दी. सचिन ने ट्वीट कर लिखा, कि

”दो दिन और दो अप्सेट्स….! बांग्लादेश की टीम ने काबिले तारीफ प्रदर्शन किया….. टेस्ट क्रिकेट वाकई में एक बार फिर से सफल हो रहा हैं….!!”

लोगों ने उड़ाया मजाक 

OMG!! सोशल मीडिया पर घिरे सचिन तेंदुलकर, बांग्लादेश को जीत की बधाई देने में कह गये कुछ ऐसा कि बढ़ गयी मुसीबत 4

सचिन तेंदुलकर के इस ट्वीट के बाद दुनियाभर के खेल प्रेमियों ने इसका विरोध किया और सचिन का मजाक भी उड़ाया. जी हाँ ! यह सब सुनने में बड़ा ही अटपटा और बेहद ही अजीब लग रहा होगा. मगर यह बिलकुल सच हैं. सचिन तेंदुलकर को सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर ट्रोल किया. यकीन नहीं आता, तो खुद ही देख लीजिये-

https://twitter.com/EhasanFarhan/status/902800767219666944?

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.