जब मैंने धोनी को कभी स्लेजिंग करते नहीं देखा, तो मैं क्यों करू: रिद्धिमान साहा 1

भारत और श्रीलंका के बीच खेली आ रही तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में टीम इंडिया ने 2-0 की अजय बढ़त बना ली हैं. अभी तक खेले गये दोनों ही टेस्ट मैचों में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया और लगातार दूसरी टीम श्रीलंका में टेस्ट श्रृंखला जीतने में कामयाब रही. गॉल टेस्ट जहाँ टीम इंडिया ने 304 रनों के विशाल अंतर से जीतकर अपने नाम किया, तो कोलंबो टेस्ट मैच भारतीय टीम ने एक पारी और 53 रनों से जीता और रॉयलस्टैग कप भी अपने नाम दर्ज किया.   MI vs KKR: खराब फॉर्म के बाद भी मुंबई इंडियन्स की बड़ी जीत में रोहित शर्मा ने बनाये कई बड़े रिकॉर्ड

जीत के बाद क्या बोले साहा 

Advertisment
Advertisment
जब मैंने धोनी को कभी स्लेजिंग करते नहीं देखा, तो मैं क्यों करू: रिद्धिमान साहा 2
(Photo by : Getty Images)

मेजबान श्रीलंका के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट श्रृंखला जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी खासे जोश और उत्साह में दिखाई दे रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ मिली दोनों बड़ी जीतों में टीम के सभी खिलाड़ियों ने अपना पूरा पूरा योगदान दिया. विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा ने अपनी शानदार कीपिंग के चलते काफी वाहवाही बटौरी हैं.

टेस्ट सीरीज के दौरान कई नाजुक समय पर रिद्धिमान साहा ने टीम इंडिया के लिए मैच जीताऊ कैच पकड़े हैं और स्टंपिंग भी की हैं. कोलंबो टेस्ट मैच जीतने के बाद हिन्दुस्तान टाइम्स ने रिद्धिमान साहा से ख़ास बातचीत की और स्लेजिंग को लेकर भी उनके काफी सवाल पूछे. इस पर रिद्धिमान साहा ने अपना जवाब देते हुए कहा, कि    हरभजन सिंह के अनुसार रिद्धिमान साहा नहीं बल्कि इन्हें मिलना चाहिए था मैंन ऑफ दी मैच का अवार्ड

धोनी को लेकर कही बड़ी बात 

जब मैंने धोनी को कभी स्लेजिंग करते नहीं देखा, तो मैं क्यों करू: रिद्धिमान साहा 3
(Photo by : Getty Images)

स्लेजिंग के बारे में किये गये सवाल के जवाब में रिद्धिमान साहा ने अपना जवाब देते हुए कहा, कि ”मैंने कभी भी महेंद्र सिंह धोनी को स्लेजिंग करते हुए नहीं देखा और यह भी जरुरी नहीं हैं, कि एक विकेटकीपर स्लेजिंग करे. बल्लेबाज़ का ध्यान भटकाने के लिए बहुत कुछ किया जा सकता हैं. जैसे कि बल्लेबाज़ के साथ बात करना, उसके शॉट की तारीफ करना और कभी भी अच्छे शॉट को भी बुरा शॉट कह देना. कोलंबो में गेंद बहुत ज्यादा बाउंस कर रही थी. मैंने बचपन से यही सिखा हैं, कि यदि गेंद अधिक बाउंस कर रही हो तो आपको उसे बाउंस होते ही उठाना पड़ता हैं. निर्णायक समय पर टीम के लिए कैच पकड़ना बहुत अच्छा लगता हैं. मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ जाता हैं और मुझे प्रेरणा भी मिलती हैं.” 

Advertisment
Advertisment

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि श्रीलंका के खिलाफ होने वाला अंतिम टेस्ट मैच रिद्धिमान साहा के करियर का 100 प्रथम श्रेणी मुकाबला होगा.   विराट कोहली के रिकार्ड्स के पीछे पड़े हाशिम अमला ने अपने नाम किया एक और कीर्तिमान

जब मैंने धोनी को कभी स्लेजिंग करते नहीं देखा, तो मैं क्यों करू: रिद्धिमान साहा 4
(Photo by : Getty Images)

रिद्धिमान साहा अभी तक देश के लिए विकेट के पीछे 27 मुकाबलों में 52 कैच और 9 स्टंप्स कर चुके हैं. रिद्धिमान साहा के नाम पर टेस्ट क्रिकेट में तीन शतक भी दर्ज हैं.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.