पूर्व दिग्गज ने माना अगर बीसीसीआई अपने इस खिलाड़ी की कराती है वापसी, तो जीत जायेंगे धर्मशाला टेस्ट 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर- गावस्कर सीरीज का आखिरी मैच धर्मशाला में खेला जाने वाला है और इसी मैच के रिजल्ट से इस सीरीज के हकदार का पता चलेगा.  OMG!!!! मोहम्मद शमी की गेंद पर भारतीय कप्तान विराट कोहली हुए चोटिल!

इस सीरीज के अब तक के हुए तीन मैचों के बाद दोनों टीम 1-1 मैच जीतकर बराबरी है और एक मैच ड्रा हुआ है. ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हुई सीरीज में आखिरी मैच सीरीज का रिजल्ट बता रहा हो, ऐसा पहले 2001 में हुआ था. उस समय भारतीय टीम में सेराज बहुतुले और निलेश कुलकर्णी भी थे.

Advertisment
Advertisment

सेराज बहुतुले ने धर्मशाला टेस्ट के बारे में बात करते हुए कहा, “धर्मशाला के मैदान पर तेज़ गेंदबाजों की भूमिका ज्यादा रहेगी और इसलिए मैं चाहता हूँ, भारतीय टीम को मोहम्मद शमी को इस मैच में टीम में शामिल करना चाहिए. मोहम्मद शमी ने अभी विजय हजारे में खेला और वह बिलकुल फ्रेश लग रहा था और उसने उस मैच में बहुत शानदार गेंदबाज़ी की थी. अगर चयनकर्ता शमी को टीम में शामिल करते है, तो यह जरुर भारतीय टीम के लिए अच्छा साबित होगा.”       मोहम्मद शमी ने बताया इस वजह से हो गयी क्रिकेट में वापसी में देरी

सेराज बहुतुले ने आगे कहा, “इस समय भारतीय टेस्ट टीम ज्यादातर भरोसा अपने स्पिन गेंदबाज़ रविन्द्र जडेजा और रवि अश्विन पर दिखाती है, लेकिन इस टेस्ट मैच में मुझे ऐसा लगता है, इन दोनों से ज्यादा काम तेज़ गेंदबाजों का रहेगा और यह दोनों तेज़ गेंदबाजों से कम विकेट ले पाएंगे.”

निलेश कुलकर्णी ने कहा, “मुझे लगता है, इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए भारतीय टीम की पिछले मैच की पारी बहुत काम आएगी, जिसमें भारतीय टीम ने अपनी बल्लेबाज़ी से ऑस्ट्रेलिया टीम से लगभग 200 से ऊपर गेंदबाज़ी करवाई. उस वजह से मुझे लगता है, कि ऑस्ट्रेलिया टीम के गेंदबाज़ थके हुए होंगे और वह अपना 100% प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे.”   विडियो: टीम में वापासी को बेताब हैं मोहम्मद शमी, शुरू किया अभ्यास