भारतीय क्रिकेटरों को क्रिकेट खेलने के अच्छे खासे पैसे मिलते है. बीसीसीआई द्वारा जारी किये गये 2015/2016 के करार में कुल 27 खिलाडी है, जिनको 3 ग्रुप में बाटां गया है.

ये करार एक साल के लिए है, जो नवंबर 2015 से लेकर अक्टूबर 2016 तक है. इसमे 3 अलग कैटेगरी है, जिसको ग्रेड ए, ग्रेड बी और ग्रेड सी कहा जाता है. ग्रेड ए के खिलाडियों को एक साल के लिए 1 करोड रुपये मिलते है, तो ग्रेड बी के खिलाडियों को 50 लाख, और ग्रेड सी के खिलाडियों को 25 लाख मिलते है. करारीत खिलाडियों को ये रकम मिलना तय रहता है.

Advertisment
Advertisment

इस सैलरी के साथ भारतीय क्रिकेटरों को मैच फिस भी अलग से मिलती है. टी ट्वेंटी मैच में हर ग्रेड के खिलाडी को एक मैच के लिए सेम रकम मिलती है, जो एक मैच के लिए 1.5 लाख है. लेकिन टेस्ट और वनडे में हर ग्रेड के खिलाडियों को अलग अलग पैसे मिलते है. ग्रेड ए के खिलाडियों को एक टेस्ट के 5 लाख मिलते है, तो ग्रेड बी और सी के खिलाडियों को एक टेस्ट के 3 लाख मिलते है. वनडे में ग्रेड ए के खिलाडियों को एक मैच के 3 लाख, तो ग्रेड बी और सी के खिलाडियों को एक मैच के 2 लाख मिलते है.

इसके साथ भारतीय क्रिकेटरों को खुद के प्रदर्शन के लिए भी अलग बोनस मिलता है. ग्रेड ए में कुल 4 खिलाडी है, तो वहीं ग्रेड बी में 10 और ग्रेड सी में 13 खिलाडी शामिल है.

जो खिलाडी इस करार में शामिल ना होकर टीम के लिए खेलता है, उसे ग्रेड सी जीतने पैसे मिलते है.

नीचे देखे इस करार का विवरण:

Advertisment
Advertisment

Grade

Players Name

A (Retainer Fee- Rs 1 crore, Test Fee- Rs 5 lakh, ODI Fee- Rs 3 lakh, T20I Fee- Rs 1.5 lakh)

MS Dhoni, Virat Kohli, Ajinkya Rahane and Ravichandran Ashwin

B (Retainer Fee- Rs 50 lakh, Test Fee- Rs 3 lakh, ODI Fee- Rs 2 lakh, T20I Fee- Rs 1.5 lakh)

Suresh Raina, Ambati Rayudu, Rohit Sharma, Murali Vijay, Shikhar Dhawan, Bhuvneshwar Kumar, Umesh Yadav, Ishant Sharma, Cheteshwar Pujara and Mohammed Shami  

C (Retainer Fee- Rs 25 lakh, Test Fee- Rs 3 lakh, ODI Fee- Rs 2 lakh, T20I Fee- Rs 1.5 lakh)

Amit Mishra, Axar Patel,  Stuart Binny, Wriddhiman Saha, Mohit Sharma, Vinay Kumar, Varun Aaron, Karn Sharma, Ravindra Jadeja, KL Rahul, Dhawal Kulkarni, Harbhajan Singh and Sreenath Aravind

 

 

बोनस:

टूर्नामेंट बोनस:

1. टॉप 3 टीमों के साथ टेस्ट मैच जीतने पर 50 फिसदी अतिरिक्त मैच फीस

2. टॉप 3 टीमों के साथ टेस्ट सीरीज जीतने पर 100 फिसदी अतिरिक्त मैच फीस

3. टी ट्वेंटी और वनडे विश्वकप जीतने पर 300 फिसदी अतिरिक्त मैच फीस

व्यक्तिगत अच्छा प्रदर्शन करने पर बोनस:

1. टेस्ट या वनडे में शतक लगाने पर 5 लाख

2. टेस्ट या वनडे में दोहरा शतक लगाने पर 7 लाख

3. टेस्ट या वनडे में 5 विकेट लेने पर 5 लाख

4. टेस्ट में एक मैच में 10 विकेट लेने पर 7 लाख

SAGAR MHATRE

I am sagar an ardent fan of cricket. I want to become a cricket writer, i always suport virat kohli and ms dhoni in every international match, but not in ipl in ipl i always chear for mumbai indian and...