विश्‍व के सबसे अमीर बोर्ड के इन खिलाडि़यों की इतनी है सैलरी 1

क्रिकेट डेस्‍क। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) क्रिकेट जगत का सबसे अमीर बोर्ड है। जाहिर है इसके अधीन खेलने वाले खिलाडि़यों को मिलने वाली रकम भी अच्‍छी खासी ही होगी। मगर भारतीय खिलाड़ी स्‍टार है, इसलिए जाहिर है कि वह अलग-अलग तरीकों से कमाई का स्‍तर कई गुना बढ़ा लेते हैं।

अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर पहुंचने के लिए खिलाड़ी कड़ी मेहनत करता है और फिर वह मालामाल हो जाता है। खिलाडि़यों को भी महंगे शौक लग जाते हैं। जैसे उन्‍हें कार, होटलों में रहने, खाना-पीना, अपना स्‍टेटस बरकरार रखना इत्‍यादि। इन सबके बारे में सोचने पर पहला सवाल दिमाग में आता है कि आखिर खिलाडि़यों की  कितनी सैलरी है कि वह अपनी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हो जाते है। भारतीय खिलाडि़यों की सैलरी के बारे में जानकर आप आश्‍चर्य में पड़ जाएंगे। विज्ञापन एक खिलाड़ी की कमाई का सबसे बड़ा जरिया बन गया है। चलिए आज जानते हैं भारतीय खिलाडि़यों की सैलरी के बारे में-

Advertisment
Advertisment

grade a

ग्रेड-ए : बीसीसीआई ने खिलाडि़यों की क्षमता के मुताबिक तीन ग्रेड (ए, बी, सी) श्रेणियां बाट रखी हैं। ग्रेड ए में उन खिलाडि़यों को मौका मिलता है जो भारतीय टीम की तरफ से सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हो। ग्रेड-ए की श्रेणी में शामिल होने पर खिलाड़ी को सैलरी के रूप में एक करोड़ रुपए तक मिलते हैं। खिलाडि़यों को एक टेस्‍ट खेलने पर 5 लाख, एक वन-डे खेलने पर तीन लाख और एक अंतरराष्‍ट्रीय टी-20 खेलने पर 1.5 लाख रुपए तक की राशि मिलती है। ग्रेड-ए में फिलहाल महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, अजिंक्‍य रहाणे और रविचंद्रन अश्विन शामिल हैं।

grade b

ग्रेड-बी : इस ग्रेड में शामिल खिलाडि़यों को बीसीसीआई सैलरी के रूप में 50 लाख रुपए सालाना देती है। ग्रेड-बी के खिलाडि़यों को एक टेस्‍ट खेलने के 3 लाख, एक वन-डे खेलने के 2 लाख और एक अंतरराष्‍ट्रीय टी-20 खेलने के 1.5 लाख रुपए मिलते हैं। बता दें कि बीसीसीआई ने इस श्रेणी में 10 खिलाडि़यों को रखा है। सुरेश रैना, रोहित शर्मा, अंबाती रायडू, मुरली विजय, शिखर धवन, भुवनेश्‍वर कुमार, उमेश यादव, इशांत शर्मा, चेतेश्‍वर पुजारा और मोहम्‍मद शमी इस सूची में शामिल है।

Advertisment
Advertisment

grade c

ग्रेड-सी : ग्रेड-सी के खिलाडि़यों को सालाना 25 लाख रुपए भुगतान किया जाता है। मैच खेलने के लिए इन खिलाडि़यों का वेतन ग्रेड-बी के खिलाडि़यों के समान ही रहता है। बीसीसीआई ने इस श्रेणी में 12 खिलाडि़यों को शामिल किया हुआ है। इनके नाम इस प्रकार हैं- अमित मिश्रा, अक्षर पटेल, स्‍टुअर्ट बिन्‍नी, रिद्धिमान साहा, मोहित शर्मा, वरुण आरोन, कर्ण शर्मा, रवींद्र जडेजा, लोकेश राहुल, धवल कुलकर्णी, हरभजन सिंह और श्रीनाथ अरविंद।

बोनस- अगर भारतीय टीम का कोई सदस्‍य वन-डे या टेस्‍ट में शतक जमाता है तो उसे 5 लाख रुपए का बोनस भी मिलता है। टेस्‍ट में दोहरा शतक लगाने पर 7 लाख रुपए। 5 विकेट लेने पर 5 लाख रुपए। अगर किसी खिलाड़ी ने टेस्‍ट में 10 विकेट लिए तो उसे बोनस के रूप में सात लाख रुपए मिलते हैं।

abhinigam

मै क्रिकेट का बहुत बड़ा प्रसंशक हूँ, क्रिकेट से जुड़ी सभी खबरे मुझे दूसरों के साथ...