गेल, डिविलियर्स और कोहली का विकेट चटकाने के बाद संदीप शर्मा को है प्रीटी ज़िंटा से इस खास तोहफे का इंतज़ार 1

किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सभी को अपना फैन बना दिया है। आरसीबी में विश्व क्रिकेट के तीन सबसे दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, एबी डीविलियर्स और क्रिस गेल खेलते हैं। संदीप शर्मा ने इस मैच में एक जादुई स्पेल डालते हुए इन तीनों टी-20 से सबसे खतरनाकर बल्लेबाजों का विकेट लेकर सनसनी फैला दी है।

संदीप ने एक ही स्पेल में किया तीन सबसे बड़े बल्लेबाजों का शिकार

Advertisment
Advertisment

किंग्स इलेवन पंजाब की टीन आरसीबी के खिलाफ केवल 138 रन ही बना सकी। इसके बाद पंजाब को जीताने की जिम्मेदारी गेंदबाजों पर आ गई। किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने आरसीबी के बल्लेबाजों पर पहले ओवर से ही हमला बोल दिया। संदीप शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए एक के बाद एक क्रिस गेल, विराट कोहली और एबी डीविलिटर्स जैसे बड़े बल्लबाजों का विकेट निकाल कर किंग्स इलेवन पंजाब की जीत का मार्ग प्रशस्त किया।विडियो-संदीप शर्मा और मैक्सवेल ने इस तरह विश्व के तीन सबसे बड़े बल्लेबाजों को किया नतमस्तक

संदीप शर्मा ने निभाया अपना वादा

इस शानदार जीत के बाद किंग्स इलेवन पंजाब की को-ऑनर प्रीटी जिंटा ने मैच के हीरो रहे संदीप शर्मा और अक्षर पटेल का इंटरव्यू लिया जिसमें खुलासा हुआ, कि इस मैच से पहले संदीप शर्मा ने किंग्स इलेवन पंजाब की को-ऑनर प्रीटी जिंटा से अपने परिवार के लिए मैच देखने के टिकट की मांग की थी। इसको लेकर प्रीटी जिंटा ने संदीप से पूछा कि बदले में तुम क्या दोगे इसके जवाब में संदीप ने चार विकेट देने का वादा किया और आखिरकार संदीप शर्मा ने तीन बड़े विकेट निकल कर अपना वादा पूरा किया।

मैच से पहले संदीप ने सोचा था कुछ ऐसा

Advertisment
Advertisment

संदीप शर्मा ने इस इंटरव्यू में मैच से पहले की एक बात को साझा किया संदीप ने कहा, कि “मैं लेटे हुए सोच रहा था कि अगर आज मैं एबी विराट और गेल के विकेट लूं तो कितना अच्छा होगा। जाहीर है इस बारे में हर कोई बात करेगा और वो बात साबित हो गई जिसकी मैंने कल्पना नहीं की थी।” गेल और कोहली को आउट करने की खुशी मैं जाहिर नहीं कर सकता: संदीप शर्मा

अक्षर पटेल ने बतायी रणनीति

प्रीटी जिंटा के साथ हुए इस इंटरव्यू में अक्षर पटेल ने मैच की रणनीति को लेकर कहा, कि “16वें ओवर में जब टाइम आउट हुआ था तो वीरू सर ने मुझसे कहा था, कि मुझे अंत तक खेलना है, ताकी हम 20 ओवर खेल सके। क्योंकि इस विकेट पर 140 से ज्यादा का स्कोर आसानी के साथ चेस नहीं किया जा सकेगा और वो हुआ।” वहीं अक्षर ने वरूण एरोन के 19वें ओवर में स्ट्राइक नहीं देने को लेकर कहा, कि “मैंने उनको दो बार गेंदबाज किस तरह की गेंद डालने वाला है तो तुम सिर्फ धीरे से खेलकर सिंगल ले लो। लेकिन उनके दिमाग में कुछ और चल रहा था लेकिन हम जीत गए ये बड़ी बात है।