श्रीलंका के खेल मंत्री नवीन दिसानायके ने आज अपनी राय सामने रखते हुए दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज कुमार संगकारा से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की योजना पर दुबारा से सोचने को कहा और साथ ही में उनसे एक और साल के लिए खेलने की अपील की।

दिसानायके ने रिपोर्ट्स से कहा कि

Advertisment
Advertisment

“उन्हें पूरी तरह उम्मीद है कि श्रीलंका क्रिकेट में आमूलचूल बदलाव के लिए सरकार द्वारा उठाए गए उचित कदमों से 37 वर्षीय संगकारा कुछ और समय खेलने के लिए मान जाएंगे।और वो आगे एक साल तक हमारे साथ खेलेंगे”

दिसानायके ने बयान में कहा, खेल मंत्री के रूप में मैं कुमार से दिल से निवदेन करता हूं कि

“वह संन्यास के अपने फैसले पर दुबारा सोच विचार करे और देश के लिए कम से कम एक और साल मैच खेले।”

उन्होंने कहा,

Advertisment
Advertisment

“मैंने न्यूजीलैंड में विश्व कप के दौरान संगकारा से अपने निवदेन की बात की थी।”

उन्होंने कहा,

“वह क्रिकेट की व्यवस्था से काफी नाराज और नाखुश था और अब चीजें काफी हद तक बदल गई हैं। इसलिए मुझे लगता है कि उसके मन बदलने की आशा है। और वह आगे शायद हमारे साथ खेले”

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...