विराट और सचिन नहीं बल्कि इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को क्रिकेट के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में देखती है सानिया मिर्जा 1

इंग्लैंड में हुआ आईसीसी विमेंस वर्ल्डकप सभी मायनों में सफल रहा है. इसने महिला क्रिकेट की तश्वीर बदलने में बहुत बड़ी भूमिका अदा की है. इस सफल आयोजन के कारण ही लोंगो का महिला क्रिकेट के प्रति झुकाव हुआ. उसका नतीजा यह हुआ कि जहां महिला क्रिकेट में स्टेडियम की कुर्सियां खाली रहती थी. उसी क्रिकेट की सभी कुर्सिय दो दिन पहले ही बुक हो गईं. अगर बात की जाए भारतीय महिला क्रिकेट की तो इस वर्ल्डकप ने भारतीय महिला क्रिकेट की तश्वीर ही बदल दी. भारतीय महिला क्रिकेट टीम के धमाकेदार प्रदर्शन ने प्रसंशको की भारी भीड़ इकठ्ठा कर दी. लोगों ने उनके मैच को देखा और और जब फाइनल में हार हुई. तो लोग दुखी भी हुए, लेकिन यही दुःख ही तो खुश होने का कारण है. क्योंकि लोग किसी के लिए दुखी तभी होते हैं जब उससे वह प्रेम करते है.

मिताली जैसा कोई नही-

Advertisment
Advertisment

विराट और सचिन नहीं बल्कि इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को क्रिकेट के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में देखती है सानिया मिर्जा 2

भारतीय टीम की कप्तान और दुनिया में सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज मिताली राज का 17 वर्षों से जारी कैरियर शानदार रहा है. उनकी कप्तानी में भारत ने दो बार वर्ल्डकप के फाइनल में पहुँचने में सफलता हासिल की. इस स्टार बल्लेबाज को आईसीसी पैनल ने इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन के आधार पर आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2017 टीम का कप्तान नियुक्त किया है. PHOTOS : किसी सुपर मॉडल से कम नहीं हैं, टेनिस की यह प्रसिद्ध प्लेयर्स

सानिया मिर्जा ने कहा ब्रांड अम्बेसडर मिथाली राज –

विराट और सचिन नहीं बल्कि इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को क्रिकेट के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में देखती है सानिया मिर्जा 3

Advertisment
Advertisment

 

भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम मिताली राज की जम के तारीफ़ की. उन्होंने कहा कि “भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज का इतना लम्बा करियर भारतीयो के लिए प्रेरणा का श्रोत है. वो सही मायनों में क्रिकेट की ब्रांडअम्बेसडर है.”

इस 30 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी ने कहा कि “मुझे पूरी उम्मीद है, कि महिला खिलाड़ियों को इस समय जिस तरह की वाहवाही और समर्थन मिल रहा है, वो आगे भी जारी रहेगा, क्योंकि वो इसकी पूरी हकदार है.” ये है सानिया की टेनिस खेलते हुए वो तस्वीरे, जब दिखे उनके प्राइवेट पार्ट और होना पड़ा शर्मसा

आप को बता दें, भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने हाल ही में विम्बलडन में डबल्स मुकाबला खेला. जिसमे उन्हें तीसरे दौर में उनकी पूर्व महिला जोड़ी दार मार्टीना हिंगिस और चान यंग जान के हाथों शिकस्त खा कर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...