भारतीय टीम के सीरीज जीतने से खुश नहीं है संजय मांजरेकर, टी-20 सीरीज से इन खिलाड़ियों को बाहर करने का दिया सलाह 1

भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा चुके छह वनडे मैचों की सीरीज के बाद अब तीन टी20 मैंचों की सीरीज खेलेगी। हालांकि इसके पहले 5-1 से जबरदस्त जीत हासिल करने वाली टीम इण्डिया छोटे फार्मेटे के इस खेल के लिए पूरे जोश और उत्साह के मैदान पर उतरेगी। वहीं दूसरी तरफ मेजबान साउथ अफ्रीका अपने हार को भुलाकर इस टी20 सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी।

टीम इण्डिया के बांधे तारीफो ंके पूल

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के सीरीज जीतने से खुश नहीं है संजय मांजरेकर, टी-20 सीरीज से इन खिलाड़ियों को बाहर करने का दिया सलाह 2

इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने टाइम्स आॅफ इण्डिया में लिखे अपने काॅलम में कहा कि, “मौजूदा समय में टीम इण्डिया पूरे जोश और आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही है। इसके पहले टेस्ट सीरीज के शुरूआती दो मैचौं में हार के बावजूद जिस तरीके से विराट कोहली की टीम ने वापसी की,वह बेहद ही काबिलेतारीफ है।

हालांकि भारतीय टीम पहले से ही 50 ओवर के मैच में काफी ज्यादा प्रभावशाली रही है। ऐसे में मुझे यह जीत ज्यादा आर्श्चचकित नहीं करती है। फिर भी विपरीत परिस्थितियों में जिस तरीके से टीम इण्डिया ने प्रदर्शन किया।मै उसकी प्रशंसा करता हूं।”

इन युवा स्पिनरों ने निभाया विनिंग रोल

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के सीरीज जीतने से खुश नहीं है संजय मांजरेकर, टी-20 सीरीज से इन खिलाड़ियों को बाहर करने का दिया सलाह 3

वहीं भारतीय टीम के स्पिनर जोड़ी कुलदीप और चहल के बार पर टिप्पणी करते हुए मांजरेकर ने कहा कि, “इन दोनों भारतीय स्पिनरों ने वनडे सीरीज के दौरान कुल 33 विकेट हासिल किए। यह अपने आप में बेहद ही शानदार रिकाॅर्ड है। दोनों युवाओं ने अपनी कलाईयों के उपयोग से जिस तरीके से भारतीय टीम के लिए जबरदस्त गेदबाजी की है। उससे टीम इण्डिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल करने में आसान बना दिया।”

बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी प्रदर्शन पर बोले मांजेरकर

भारतीय टीम के सीरीज जीतने से खुश नहीं है संजय मांजरेकर, टी-20 सीरीज से इन खिलाड़ियों को बाहर करने का दिया सलाह 4

अपनी बात को जारी रखते हुए संजय माजरेकर ने कहा कि,”रोहित शर्मा,शिखर धवन और विराट कोहली शीर्ष के ये तीन बल्लेबाज ने अपना काम शानदार तरीके से निभाया। इसेक अलावा पण्ड्या ने भी अच्छे खेल का प्रदर्शन दिखाया। हालांकि अगर टी20 क्रिकेट के लिहाज से देखा जाए तो कुछ बदलाव की जरूरत पड़ेगी। क्योंकि टीम इण्डिया अभी भी थोड़ा पारंपरिक तरीके से खेलता है। हालांकि गेंदबाजी में भारतीय टीम काफी ज्यादा परिपक्व नजर आती है,जिसमें भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह सर्वोपरी है।”