आखिरकार वजह आया सामने इस वजह से पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन को मिली थी दिल्ली टीम में जगह, अब किया गया बाहर 1

क्रिकेट के खेल में राजनीती के लिप्त होने का एक मुख्य उदाहरण दिल्ली की सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट टीम में देखने को मिला था, क्योंकि दिल्ली की इस टीम में बिहार के सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन को जगह मिली थी.

आपकों बता दे, कि पप्पू यादव का अधिकारिक नाम राजेश रंजन है. वह बिहार आरजेडी पार्टी के नेता है और बिहार के मधेपुरा सीट से सांसद है. बताया जा रहा था, कि सार्थक की मां ने चयनकर्ताओं को एक पत्र लिखा था, जिसके बाद उन्हें बिना कोई मैच खेले दिल्ली की सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट टीम जगह मिली थी. हालाँकि, इसके बाद सार्थक के चयन पर काफी विवाद भी खड़ा हुआ था.

Advertisment
Advertisment

विवाद के बीच अब बाहर किया गया सार्थक रंजन को 

आखिरकार वजह आया सामने इस वजह से पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन को मिली थी दिल्ली टीम में जगह, अब किया गया बाहर 2

काफी विवाद के बीच अब सार्थक रंजन को 21 जनवरी से कोलकता में शुरू हो रहे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नाकआउट चरण से बाहर कर दिया गया है. उनका पहले चरण के लिए चयन अतुल वासन की अगुवाई वाली तीन सदस्यी चयनकर्ता समिति ने किया था.

उन्मुक्त चंद को किया गया उनकी जगह टीम में शामिल 

Advertisment
Advertisment

आखिरकार वजह आया सामने इस वजह से पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन को मिली थी दिल्ली टीम में जगह, अब किया गया बाहर 3

21 जनवरी से कोलकता में शुरू हो रहे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नाकआउट चरण के लिए अब सार्थक रंजन की जगह टीम में दिल्ली के अनुभवी बल्लेबाज उन्मुक्त चंद को शामिल किया गया है.

आपकों बता दे, कि इससे पहले सार्थक के चयन में काफी विवाद हुआ था. हालाँकि, सार्थक को कमजोर मानी जाने वाली जम्मू कश्मीर और सेना टीम के खिलाफ खेलने का मौका मिला था.

जिसमे उन्होंने क्रमशः 20 गेंद में 31 और 17 गेंदों में 25 रन की पारी खेली थी. उनके लिए एक मैच में गंभीर ने पारी की शुरूआत नहीं की थी वही एक मैच में गंभीर खेले तक नहीं थे.

अब दिल्ली अंडर-23 टीम के लिए चुने गये है सार्थक

हालाँकि, अब दिल्ली की चयन समिति ने रंजन को दिल्ली की अंडर-23 टीम में चुना है, जहां वह हिमांचल की अंडर 23 टीम के साथ मैच खेलने वाले है.

डीडीसीए के एक वरिष्ट अधिकारी ने चयन को लेकर बयान देते हुए कहा, “सार्थक, हिम्मत सिंह और तेजस बरोका को अंडर-23 टीम में जगह दी गई है, क्योंकि सीनियर टीम में उनका चयन अभी पक्का नहीं है. उन्मुक्त, वरुण सूद और मिलिंद कुमार सीनियर खिलाड़ी है. जो सीनियर टीम को मजबूती देंगे.”

आईपीएल नीलामी का हिस्सा बनाने के लिए दिया गया था मौका 

आखिरकार वजह आया सामने इस वजह से पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन को मिली थी दिल्ली टीम में जगह, अब किया गया बाहर 4

डीडीसीए में कई लोगो का आरोप है कि सार्थक को आईपीएल नीलामी का हिस्सा बनाने के लिए उन्हें टीम में मौका दिया गया था.

डीडीसीए के एक अधिकारी ने कहा, “उसे रणनीतिक रूप से टूर्नामेंट की दो सबसे कमजोर टीमों जम्मू कश्मीर और सेना के खिलाफ खिलाया गया था. अब दो मैच खेलने के कारण वह आईपीएल नीलामी के पात्र है.”

इससे पहले जब उन्मुक्त को बाहर किया गया था तो चयनकर्ता अतुल वासन ने उनकी खराब फॉर्म का हवाला दिया था, हालाँकि, उन्मुक्त को बाहर किये जाने से लोग गुस्सा थे.

इस प्रकार है दिल्ली की टीम 

Delhi_Ranji_Trophy

प्रदीप सांगवान (कप्तान), गौतम गंभीर, ऋषभ पंत, नितीश राणा, ध्रुव शौरी, उन्मुक्त चंद, मिलिंद कुमार, ललित यादव, पवन नेगी, वरुण सूद, कुलवंत खजोरिया, नवदीप सैनी, सुबोध भाटी, विकास टोकस और  श्रितिज शर्मा

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul