आशीष नेहरा के संन्यास के फैसले को लेकर सौरव गांगुली ने कही ये बड़ी बात, हुये भावुक 1

भारतीय क्रिकेट इतिहास में अपनी शानदार गेंदबाजी से अलग ही छाप छोड़ने वाले तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। आशीष नेहरा ने वैसे तो भारतीय क्रिकेट में अपनी एक खास पहचान बनायी, लेकिन आशीष नेहरा अपने पूरे करियर में ज्यादातर चोटों से जुझते ही रहे।

आखिर आशीष नेहरा ने 38 साल की उम्र में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के बाद संन्यास की घोषणा कर ही दी।

Advertisment
Advertisment

आशीष नेहरा के संन्यास के फैसले को लेकर सौरव गांगुली ने कही ये बड़ी बात, हुये भावुक 2

आशीष नेहरा ने हाल ही टीम में वापसी करने के बाद किया संन्यास का फैसला

दिल्ली के रहने वाले आशीष नेहरा ने हाल ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में 8 महीनों के बाद वापसी की थी। इससे पहले आशीष नेहरा ने अपना अंतिम मैच फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

लेकिन टी-20 सीरीज में एक बार फिर आशीष नेहरा को मौका दिया। आशीष नेहरा की भारतीय टीम में वापसी के बाद कई क्रिकेट प्रशंसकों ने उनकी उम्र को लेकर जमकर मजाक बनाया था।

Advertisment
Advertisment

आशीष नेहरा के संन्यास के फैसले को लेकर सौरव गांगुली ने कही ये बड़ी बात, हुये भावुक 3

दादा ने आशीष नेहरा की तारीफों के बांधे पुल

आशीष नेहरा ने तमाम अटकलों के बीच अब अपनी उम्र और शरीर की हालात को देखते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। आशीष नेहरा के संन्यास के बाद नेहरा की खूब तारीफ हो रही है। आशीष नेहरा को लेकर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी अपनी प्रतिक्रिया को व्यक्त किया है।

सौरव गांगुली ने ट्वीट करते हुए लिखा, कि

“बीसीसीआई ने आशीष नेहरा के लिए बढ़िया किया। बहुत कठिन चरित्र… बहुत ज्यादा चोटों के साथ खेले… फिर भी बहुत-बहुत शानदार गेंदबाज रहे। अपने संन्यास को एंजॉय करो।”

आशीष नेहरा के संन्यास के फैसले को लेकर सौरव गांगुली ने कही ये बड़ी बात, हुये भावुक 4

आशीष नेहरा का करियर एक नजर में….

अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए पहचाने जाने वाले तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 1999 में टेस्ट क्रिकेट के साथ डेब्यू किया। जिसके कुछ समय बाद यानि 2001 में वनडे क्रिकेट में भी शुरूआत कर डाली। आशीष नेहरा ने टी-20 क्रिकेट में 2009 में आगाज किया था।

आशीष नेहरा वैसे टेस्ट क्रिकेट में केवल 17 मैच ही खेल सके जिसमें उन्होनें 44 विकेट लिए वहीं वनडे क्रिकेट के 120 मैचों में 157 विकेट झटके और टी-20 क्रिकेट में अब तक 26 मैच खेल चुके हैं इस दौरान 34 विकेट अपने नाम किए।

आशीष नेहरा के संन्यास के फैसले को लेकर सौरव गांगुली ने कही ये बड़ी बात, हुये भावुक 5