STATS: जोहान्सबर्ग में बुमराह ने रचा इतिहास, भारत के दमदार प्रदर्शन की वजह से बने 9 ऐतिहासिक रिकॉर्ड 1

आज गुरूवार, 25 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच जोहान्सबर्ग टेस्ट के दुसरे दिन का खेल खेला गया. दिन की शुरुआत मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने अपने पहले दिन के स्कोर 6/1 से शुरू की.

दक्षिण अफ्रीका की टीम अपनी पहली पारी को ज्यादा आगे नहीं ले जा सकी और दूसरे दिन के पहले सत्र के खेल में 194 रनों पर ऑल आउट हो गयी. टीम के लिए हाशिम अमला 61 ने सबसे ज्यादा रन बनाये. टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने में सफल रहे.

Advertisment
Advertisment

पहली पारी के आधार पर साउथ अफ्रीका ने 7 रनों की बढ़त हासिल की. दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 49 रन रहा. टीम के पास अब कुल बढ़त 42 रनों की हो गयी हैं.

STATS: जोहान्सबर्ग में बुमराह ने रचा इतिहास, भारत के दमदार प्रदर्शन की वजह से बने 9 ऐतिहासिक रिकॉर्ड 2

आइये डालते हैं, एक नजर जोहान्सबर्ग टेस्ट के दूसरे दिन के खेल में बने कुछ अहम रिकार्ड्स पर:-

1 . साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज वर्नन फिलेंडर का यह 50वां टेस्ट मैच हैं.

Advertisment
Advertisment

 

कगिसो रबाडा और हाशिम अमला के बीच 64 रनों की कमाल की साझेदारी देखने को मिली. किसी के खिलाड़ी के साथ कगिसो रबाडा की यह सबसे बड़ी साझेदारी रही.

STATS: जोहान्सबर्ग में बुमराह ने रचा इतिहास, भारत के दमदार प्रदर्शन की वजह से बने 9 ऐतिहासिक रिकॉर्ड 3

. बतौर नाईटवाच मैन बल्लेबाज कगिसो रबाडा {30का यह सबसे बड़ा स्कोर रहा. पिछला बड़ा स्कोर 27 बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स {2017}.

. अपना 50 टेस्ट खेल रहे वर्नन फिलेंडर ने अपने टेस्ट करियर के 150 चौके पूरे किये.

जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी के शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 54 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किये. टेस्ट क्रिकेट में यह सबसे पहला मौका रहा, जब बूम बूम बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 5 विकेट हॉल बनाया हो.

STATS: जोहान्सबर्ग में बुमराह ने रचा इतिहास, भारत के दमदार प्रदर्शन की वजह से बने 9 ऐतिहासिक रिकॉर्ड 4

7 . सन 1996 के बाद ऐसा सिर्फ दूसरी बार देखने को मिला, जब किसी टेस्ट की पहली दो पारियों में स्पिन गेंदबाजो द्वारा एक भी गेंद ना देखने को मिली हो. पहला मौका {2006 साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड, जोहान्सबर्ग टेस्ट}, दूसरा मौका {2018 साउथ अफ्रीका बनाम भारत, जोहान्सबर्ग टेस्ट}.

8 . साउथ अफ्रीका की सरजमी पर एक पारी में 5 विकेट हॉल बनाने वाले जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के चौथे तेज गेंदबाज रहे. बुमराह से पहले जवागल श्रीनाथ {3}, वेंकटेश प्रसाद {2और एस. श्रीसंत {2यह रिकॉर्ड बना चुके हैं.

9 . इस टेस्ट सीरीज में अभी तक दोनों टीमों के विकेटकीपर कुल मिलकर 37 कैच पकड़ चुके हैं. किसी भी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में अभी तक इतने कैच विकेटकीपर द्वारा देखने को नहीं मिले हैं. पिछला रिकॉर्ड 33 कैच साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका, 2016/17.

STATS: जोहान्सबर्ग में बुमराह ने रचा इतिहास, भारत के दमदार प्रदर्शन की वजह से बने 9 ऐतिहासिक रिकॉर्ड 5

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.