SAvIND: 1st T-20I: ये हैं वो रिकॉर्ड जो पहले टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका और भारतीय खिलाड़ियों के लिए रहेगे दांव पर 1

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीतकर टीम इंडिया ने एक अनोखा कीर्तिमान स्थापित कर दिया हैं. आज से दो हफ्तों पहले तक इस बात की किसी ने कभी कल्पना भी नहीं की थी, कि भारतीय क्रिकेट टीम अफ्रीका को उन्हीं की सरजमी पर हराकर एकदिवसीय सीरीज अपने नाम करेगी. मगर ऐसा हो गया…

टीम इंडिया ने विराट कोहली की अगुवाई में बेहतरीन खेल दिखाते हुए वनडे सीरीज पूरे 5-1 से जीतकर अपने नाम की और इतिहास को बदल कर रख दिया. टेस्ट और वनडे सीरीज के खत्म होने के बाद अब बारी टी- ट्वेंटी श्रृंखला की आ गयी हैं.

Advertisment
Advertisment

दोनों देशों के बीच कल रविवार, 18 फरवरी से तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला का आगाज होने जा रहा हैं. दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच सबसे पहला टी ट्वेंटी मैच जोहान्सबर्ग के न्यू वंडर्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा. इस लेख के माध्यम से हम आपको उन चुनिन्दा रिकार्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पहले मैच के दौरान दोनों देशों के खिलाड़ियों के लिए दांव पर रहेगे.

SAvIND: 1st T-20I: ये हैं वो रिकॉर्ड जो पहले टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका और भारतीय खिलाड़ियों के लिए रहेगे दांव पर 2

आइये डालते हैं, एक नजर ऐसा ही कुछ रिकार्ड्स पर पर-

~ टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली जोहान्सबर्ग टी ट्वेंटी मैच में एक से बढ़कर एक कीर्तिमान अपने नाम के आगे स्थापित कर सकते हैं. दरअसल अभी तक विराट कोहली ने देश के लिए खेलते हुए इस फॉर्मेट में 55 मैच के दौरान कुल 1956 रन बनाये हैं और अगर वह पहले मैच में सिर्फ 44 रन बनाने में सफल रहते हैं, तो T-20I में अपने दो हजार रन पूरे कर लेगे.

Advertisment
Advertisment

यह अनोखी उपलब्धि हासिल करने वाले विराट देश के पहले और विश्व के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज भी बन जायेगे. इतना ही नहीं अगर पहले मैच में कोहली ने दस छक्के भी लगा दिए, तो T-20I में उनके 50 छक्के भी पूरे हो जायेगे.

 

SAvIND: 1st T-20I: ये हैं वो रिकॉर्ड जो पहले टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका और भारतीय खिलाड़ियों के लिए रहेगे दांव पर 3

~ टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज के एल राहुल को अगर जोहान्सबर्ग टी20 में मौका मिलाता हैं और वह 9 चौके लगाने में सफल हो पाते हैं, तो T-20I में अपने 50 चौके पूरे कर लेगे.

~  एक साल बाद वापसी करने वाले सुरेश रैना के पास भी जोहान्सबर्ग टी20 के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका रहेगा. दरअसल देश के लिए खेलते हुए सुरेश रैना अभी तक इस फॉर्मेट में कुल 47 छक्के लगा चुके हैं और सिर्फ तीन छक्के लगाने के साथ ही रैना के T-20I में 50 छक्के पूरे हो जायेगे. यह रिकॉर्ड बनाने वाले युवराज सिंह और रोहित शर्मा के बाद तीसरे बल्लेबाज बनेगे.

~ टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पास भी बड़े रिकार्ड्स बनाने का मौका रहेगा. दरअसल सिर्फ 3 कैच पकड़ने के साथ ही धोनी के T-20I में बतौर विकेटकीपर 50 कैच पूरे हो जायेगे. इतना ही नहीं धोनी अगर 6 चौके लगाने में सफल हो जाते हैं, तो इस प्रारूप में देश के लिए अपने 100 चौके भी पूरे कर लेगे.

SAvIND: 1st T-20I: ये हैं वो रिकॉर्ड जो पहले टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका और भारतीय खिलाड़ियों के लिए रहेगे दांव पर 4

 

~ मेजबान साउथ अफ्रीका की टीम के पूर्व कप्तान एबी डीविलियर्स सिर्फ 10 चौके लगाने के साथ T-20I में में अपने 150 चौके पूरे कर लेगे.

~ मध्यक्रम में तूफानी बल्लेबाज डेविड मिलर भी मात्र चार छक्के लगाने के साथ ही T-20I में अपने 50 छक्के पूरे कर लेगे.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.