STATS: दुसरे टेस्ट के चौथे दिन हार के कगार पर पहुंची भारतीय टीम, लेकिन अश्विन, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने रच डाले इतिहास, बने कुल 9 रिकॉर्ड 1

मंगलवार, 16 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच सेंचुरियन टेस्ट के चौथे दिन का खेल खेला गया. दिन का शुरुआत मेजबान साउथ अफ्रीकी टीम ने अपने तीसरे दिन के स्कोर 90/2 के आगे से की थी.

दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका की टीम 258 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गयी. टीम इंडिया को सेंचुरियन टेस्ट जीतने के लिए 287 रनों का बड़ा लक्ष्य मिला.

Advertisment
Advertisment

लक्ष्य का पिचा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत बहुत ही ज्यादा खराब रही और मात्र 26 रनों के स्कोर पर टीम के पहले तीन विकेट गिर गये, मुरली विजय 9, के एल राहुल 4 और कप्तान विराट कोहली 5 रन बनाकर आउट हुए. दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया का स्कोर 35/3 रहा.

               आइये डालते हैं, एक नजर चौथे दिन के खेल में बने अहम रिकार्ड्स पर :-


STATS: दुसरे टेस्ट के चौथे दिन हार के कगार पर पहुंची भारतीय टीम, लेकिन अश्विन, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने रच डाले इतिहास, बने कुल 9 रिकॉर्ड 2

1 . डीन एल्गर ने दूसरी पारी में बढ़िया 61 रनों की पारी खेली. टेस्ट क्रिकेट में उनका यह 9वां, जबकि टीम इंडिया के खिलाफ सबसे पहला अर्द्धशतक रहा.

Advertisment
Advertisment

2 . दूसरी पारी में एबी डीविलियर्स और डीन एल्गर के बीच 141 रनों की शानदार साझेदारी देखने को मिली. यह साझेदारी पहले दो विकेट तीन रनों के मामूली से स्कोर के बाद आई.

3 . अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अहमद ने अपने 200 विकेट पूरे किये. 200वें विकेट के रूप में शमी ने डीन एल्गर का शिकार किया.

STATS: दुसरे टेस्ट के चौथे दिन हार के कगार पर पहुंची भारतीय टीम, लेकिन अश्विन, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने रच डाले इतिहास, बने कुल 9 रिकॉर्ड 3

4 . दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ ड्यू प्लेसी ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 3,000 टेस्ट रन पूरे किये. यह कीर्तिमान बनाने वाले वह 14वें अफ्रीकी बल्लेबाज रहे.

5 . टेस्ट क्रिकेट में सबसे 3,000 टेस्ट रन बनाने वाले फाफ ड्यू प्लेसी पांचवें अफ्रीकी बल्लेबाज रहे. फाफ ने यह मुकाम अपनी 76वीं पारी में हासिल किया. ड्यू प्लेसी से पहले ग्रीम स्मिथ {63}, ब्रूस मिचेल {71}, हर्शल गिब्ब्स {72और हाशिम अमला {73के नाम आता हैं.

6 . मोहम्मद शमी ने दूसरी पारी में 49 रन देकर चार विकेट हासिल किये. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनका यह सबसे बढ़िया प्रदर्शन रहा.

7 . फाफ ड्यू प्लेसी {48} को जसप्रीत बुमराह ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया. टेस्ट क्रिकेट में बूम बूम बुमराह का यह पहला कैच रहा.

STATS: दुसरे टेस्ट के चौथे दिन हार के कगार पर पहुंची भारतीय टीम, लेकिन अश्विन, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने रच डाले इतिहास, बने कुल 9 रिकॉर्ड 4

8 . दूसरी पारी में अपना पहला विकेट लेने के लिए आर अश्विन को पूरी 177 गेंदों का इंतजार करना पड़ा. दूसरी पारी में पहली विकेट लेने के लिए अश्विन द्वारा डाली गयी यह तीसरी सबसे ज्यादा गेंदे रही. पहली 257 बनाम इंग्लैंड, अहमदाबाद टेस्ट 2012… दूसरी 215 बनाम वेस्टइंडीज, कोलकाता टेस्ट 2011.

9 . पिछले 20 सालों में ऐसा पहली बार देखने को मिला जब दक्षिण अफ्रीका की टीम अपनी घरेलू टेस्ट श्रृंखला की पहली लगातार चार पारियों में 350 के स्कोर से पहले ऑल आउट हो गई हो. केपटाउन टेस्ट {286 और 130}, सेंचुरियन टेस्ट {335 और 258}.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.