बीसीसीआई में लोढ़ा समिति की सिफ़ारिशो को लागू करवाने के लिए आज सुनवाई करेगी सुप्रीम कोर्ट 1

बीसीसीआई में लोढ़ा समिति की सिफ़ारिशो को लागू करवाने के मुद्दे पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगी और इसी के साथ सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट केंद्र द्वारा रेलवे, सर्विसेज और भारतीय यूनिवर्सिटी संघ को वोट देने के अधिकार पर भी चर्चा करेगी. राजस्थान क्रिकेट संघ ने अपनाई लोढ़ा समिति की सिफारिशें, बीसीसीआई में हो सकती है आईपीएल शुरू करने वाले बड़े नाम की वापसी

जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस ए एम खान विल्कर और न्यायमूर्ति डी वाय चंद्रचूड़ का पैनल इस सुनवाई का नेतृत्व करेंगे. पहले यह सुनवाई सोमवार को होनी थी, लेकिन उस दिन जस्टिस ए एम खानविल्कर और न्यायमूर्ति डी वाय चंद्रचूड़ मौजूद नहीं थे, इसलिए इस सुनवाई की तारीख आगे बढ़ा दी गयी.

Advertisment
Advertisment

बीसीसीआई की तरफ़ से सुप्रीम कोर्ट में दलील दे रहे वकील कपिल सिब्बल का कहना था, कि उन्हें वकील अनिल दीवान के यहाँ जाना है, जिनका सोमवार को निधन हो गया था, इसलिए इस सुनवाई का दिन और आगे बढ़ा दिया जाये. अनुराग ठाकुर को सुप्रीम कोर्ट द्वारा निष्कासित किए जाने के बाद यह पांच पूर्व खिलाड़ी बन सकते है अगले बीसीसीआई अध्यक्ष

जस्टिस दीपक मिश्रा ने कहा, कि वह इस सुनवाई को शुक्रवार को करेंगे. उसके बाद जनरल मुकुल रोहतगी ने कहा, कि इस सुनवाई को 2 बजे के बाद शुरू किया जाये, क्योंकि उन्हें कुछ मामलो में सुप्रीम कोर्ट के सामने अपनी बात रखने के लिए लगभग 2 घंटे ज्यादा का समय चाहिए.

सुप्रीम कोर्ट ने वकील अनिल दीवान को वकील फाली नरीमन की जगह नियुक्त किया था, क्योंकि फाली नरीमन ने बीसीसीआई समिति से पाना नाम वापस ले लिया था. वह 2009 तक बीसीसीआई से जुड़े रहे थे. सुप्रीम कोर्ट ने वकील अनिल दीवान को व्यवस्थापकों की समिति के लिए नाम देने का ऑर्डर भी दिया था. बीसीसीआई में लोढ़ा समिति की सिफारिशों पर 4-5 महीनो के अंदर अमल होना शुरू हो जायेगा: विनोद राय