बिग बैश लीग से जुड़ेंगे नये खिलाड़ी..इस वजह से कई खिलाड़ियों ने छोड़ दिया बीच में टूर्नामेंट 1

ऑस्ट्रेलिया की घरेलू लीग बिगबैश सफल लीग में से एक है. यह लीग दुनिया भर में प्रसिद्द है, लीग की फ्रेंचाईजी टीमों में दुनिया भर के कई खिलाड़ी जुड़ते हैं. साल 2017-18 में लीग अपने परवान पर है. कई टीमे बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं.

लेकिन इसी बीच कई विदेशी खिलाड़ियों को लीग बीच में ही छोड़नी पड़ी है. क्योंकि सभी खिलाड़ियों को लीग से पहले अपने देश के लिए खेलना जरुरी है. इस लीग में खेलने वाले अधिकतर खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के हैं. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय सीरीज खेली जानी है. इस कारण कई खिलाड़ी बाहर हो गये हैं. ऐसे में टीमें एक बार फिर संतुलन बनाने में लगी हुई हैं.

Advertisment
Advertisment

पर्थ स्कोचर्स और सिडनी सिक्सर्स ने गंवाए अपने प्रमुख खिलाड़ी-

बिग बैश लीग से जुड़ेंगे नये खिलाड़ी..इस वजह से कई खिलाड़ियों ने छोड़ दिया बीच में टूर्नामेंट 2

टीम में कार्लोस ब्रेथवेट और जो डेनली को सिडनी टीम से जोड़ा गया है. सिडनी सिक्सर्स के दो खिलाड़ी सैम बिलिंग्स और जैसन रॉय को राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है. वहीं दूसरी ओर टिम ब्रेसनन को डेविड विली के स्थान पर  पर्थ स्कोचर्स में शामिल किया गया है. सिडनी सिक्सर्स के कोच ग्रेग शिपर्ड ने कार्लोस ब्रेथवेट का स्वागत किया है. उन्होंने मिडिया में इस खिलाड़ी के टीम में शमिल होने पर प्रसन्नता जताई.

दोनों टीम के कोच नये खिलाड़ियों के जुड़ने से प्रसन्न-

Advertisment
Advertisment

बिग बैश लीग से जुड़ेंगे नये खिलाड़ी..इस वजह से कई खिलाड़ियों ने छोड़ दिया बीच में टूर्नामेंट 3

कोच ग्रेग ने क्रिकेट डॉट कॉम से बात करते हुए कहा, कार्लोस का आल राउंड प्रदर्शन किसी भी टीम को  जिताने के लिए काफी होता है. वहीं विली का मीडियम पेस शानदार है वहीं उनकी फील्डिंग, में कोई सानी नहीं है.

जबकि पर्थ स्कोचर्स टीम के कोच जस्टिन लैंगर टिम ब्रेसनन के टीम से जुड़ने पर बेहद खुश हैं. उन्होने कहा, टिम का पिछ्ला साल शानदार रहा था. टीम के सभी खिलाड़ी टिम के जुड़ने से उत्साहित हैं. क्योंकि वह एक टीम मैन प्लेयर हैं. हमे उम्मीद है कि वह हमारे लिए बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...