रूट-बेयरस्टो की जोड़ी ने सचिन-सहवाग के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की 1

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचो की सीरीज का आख़िरी मैच आज चेन्नई की एम चिंदबरम स्टेडियम में शुरू हुआ. मैच में इंग्लैंड के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पहले दिन मोइन अली के नाबाद शतक की मदद से 288/4 का स्कोर खड़ा किया.

इंग्लैंड की पारी के शुरुआत में सलामी बल्लेबाज़ कीटोन जेंनिग्स और एलिस्टर कुक के जल्दी आउट होने के बाद इंग्लैंड के उपकप्तान जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने इंग्लैंड की पारी को संभाला और दोनों खिलाड़ियों ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना डाला जो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में केवल एक जोड़ी ही बना पाई हैं.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : चेन्नई टेस्ट के पहले दिन शानदार पारी खेलने के बाद जो रूट ने सैंटा के सामने रखी ये ख्वाहिश

रूट-बेयरस्टो की जोड़ी ने सचिन-सहवाग के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की 2

चेन्नई टेस्ट में रूट और जॉनी बेयरस्टो दोनों ने एक कैलेंडर वर्ष (2016) में टेस्ट क्रिकेट में 1400+ रन पुरे किये. रूट और बेयरस्टो से पहले एक ही टीम के 2 बल्लेबाजों ने एक कैलेंडर वर्ष ने 1400 रन बनाये हैं. और जोड़ी भारत के वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर की जोड़ी हैं. वर्ष 2010 में सचिन तेंदुलकर और वीरेंदर दो भारतीय खिलाडियों ने एक कैलेंडर वर्ष में 1400 रन बनाये थे.

जो रूट वर्ष 2016 में 17वां  टेस्ट खेल रहे हैं, जिस दौरान रूट ने 31 पारियों में 50.72 की औसत से 1471 बनाये हैं. रूट ने वर्ष 2016 में 3 शतक और 10 अर्द्धशतक भी लगाये हैं. इसके आलावा जॉनी बेयरस्टो ने 17वें टेस्ट की 28 पारियों में 61 की औसत से 1469 रन बनाये हैं. बेयरस्टो इस वर्ष 2016 में 3 शतक और 8 अर्द्धशतक लगाये हैं.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : ज्योफ्री बॉयकोट ने किया ऑल टाइम बेस्ट वर्ल्ड XI का ऐलान, गावस्कर सचिन को नहीं मिली जगह

रूट-बेयरस्टो की जोड़ी ने सचिन-सहवाग के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की 3

रूट और बेयरस्टो की जोड़ी की आलावा वर्ष 2010 में सचिन तेंदुलकर ने 14 टेस्ट की 23 पारियों में 78 की औसत से 1562 बनाये थे, जिस दौरान सचिन ने 7 शतक और 5 अर्द्धशतक लगायें थे. सचिन के जोड़ीदार सहवाग ने वर्ष 2010 में 14 टेस्ट की 25 पारियों में 61.82 की औसत से 1422 रन बनाये थे, जिस दौरान सहवाग ने 5 शतक और 8 अर्द्धशतक भी लगायें थे.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.