सोशल मीडिया पर वीरू ने आखिर क्यों कहा खुद को 'कच्चा नींबू' 1
Indian cricketer Virender Sehwag reacts as he walks back after his dismissal during the third day of the First Test Match against the West Indies at the Feroz Shah Kotla stadium in New Delhi on November 8, 2011. West Indies were all-out for 180 runs in the second ininngs with India needing 276 runs to win. AFP PHOTO/ Manan VATSYAYANA (Photo credit should read MANAN VATSYAYANA/AFP/Getty Images)

वीरेंद्र सहवाग हम सभी जानते हैं, कि जब से वीरेंद्र सहवाग ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लिया हैं, तब से वीरू सोशल मीडिया और कमेंटरी बॉक्स में अपने मजाकिया अंदाज़ से सभी का मन मोह रहे हों. आये दिन वीरेंद्र सहवाग ट्वीटर पर एक से बढ़कर एक फनी मैसेज और अपने लाजवाब ट्वीटस से सभी के चहरों पर मुस्कान का एक बड़ा कारण बन ही जाते हैं.    इस भारतीय महिला खिलाड़ी ने तोड़ा लाखो लोगो का दिल, कहा अभी किसी के साथ सम्बन्ध में नहीं जुड़ना चाहती 

किया एक माजकिया ट्वीट 

Advertisment
Advertisment
सोशल मीडिया पर वीरू ने आखिर क्यों कहा खुद को 'कच्चा नींबू' 2
(Photo credit should /Getty Images)

एक बार फिर से वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया पर ऐसा कुछ लिखा हैं, कि कोई भी अपनी हंसी चाहकर भी नहीं रोक पाएंगा. यह बात किसी से भी छिपी नहीं हैं, कि वीरू ट्वीटर पर किसी की भी खिल्ली उड़ाने का कोई मौका नहीं छोड़ते, लेकिन असली इन्सान वही होता हैं जो दूसरों के साथ साथ अपना ऊपर भी मजाक करना जाने.

जी हाँ ! इस बार वीरू ने सोशल मीडिया पर और किसी की नहीं, बल्कि खुद की क्लास लगाई हैं. दरअसल वीरेंद्र सहवाग ने ऐसा कुछ लिखा हैं, कि जिस पढ़ने के बाद आप भी कहेगे ”वाह वीरू, वाह”    कोलम्बो में उतरते ही सहवाग, गवास्कर जैसे दिग्गजों की सूचि में शामिल हुए चेतेश्वर पुजारा, भारत के लिए रचा इतिहास

खुद को बताया कच्चा नींबू 

सोशल मीडिया पर वीरू ने आखिर क्यों कहा खुद को 'कच्चा नींबू' 3
(Photo credit should /Getty Images)

वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए कहा, कि ”आज ही के दिन ठीक 6 साल पहले ब्रमिंघम के मैदान पर मुझे आर्यभट्ट के एक बड़े अवार्ड से सम्मानित किया गया था. इस मैच के दौरान मैं दोनों पारियों में किंग पेयर के स्कोर पर आउट हुआ था. वाकई में यह कच्चे नींबू वाला एहसास था….”

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था रिकॉर्ड 

सोशल मीडिया पर वीरू ने आखिर क्यों कहा खुद को 'कच्चा नींबू' 4
(Photo credit should /Getty Images)

दरअसल आज से ठीक छह साल पहले भारत और इंग्लैंड के बीच ब्रमिंघम के मैदान एक चार टेस्ट मैचों की श्रृंखलाका तीसरा मुकाबलाखेला गया था और वीरेंद्र सहवाग इस टेस्ट मैच की दोनों पारियो में बिना खाता खोले ही आउट हो गये थे. पहली पारी में वीरू को तेज गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड ने आउट किया था, तो दूसरी पारी में जेम्स एंडरसन ने वीरू को अपना शिकार बनाया था. दोनों ही पारियों में वीरेंद्र सहवाग पहली ही गेंद पर अपनी विकेट थमा बैठे थे.    वीडियो : भारत ने पहली पारी में बनाया 600 रनों का विशाल स्कोर, पारी के दौरान शमी ने किया कुछ ऐसा कि अपनी हंसी नहीं रोक पाए कोहली

खास बात यह थी, कि यह शर्मनाक वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए बनाया था. टीम इंडिया को इस टेस्ट में वीरू से काफी उम्मीद थी, लेकिन सभी को निराश किया था. भारतीय टीम महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में यह टेस्ट मैच एक पारी और 242 रनों के बड़े अंतर से हार गयी थी.

सोशल मीडिया पर वीरू ने आखिर क्यों कहा खुद को 'कच्चा नींबू' 5
(Photo credit should /Getty Images)

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.