वीरेंद्र सहवाग ने किया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शिखर धवन की टीम से छुट्टी, इस खिलाड़ी को मिली आखिरी 15 में जगह 1

विश्वकप के सबसे लोकप्रिय घरेलु टूर्नामेंट आईपीएल के बाद इंग्लैंड में आईसीसी चैंपियन ट्राफी 2017 खेली जायेगी. भारत को छोड़कर टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सभी देशो ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया हैं. आईसीसी से मतभेद के चलते बीसीसीआई ने अभी तक भारत की टीम का ऐलान नहीं किया हैं.

1 जून से शुरू होने वाले आईसीसी चैंपियन ट्राफी 2017 के लिए भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग और किंग्स XI पंजाब के कोच सहवाग ने भारत की टीम का ऐलान किया हैं.  चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय खिलाड़ियों के लिए बुरी खबर, नितीश राणा और क्रुनाल पंड्या जैसे खिलाड़ियों को नहीं मिलेगी जगह

Advertisment
Advertisment

सहवाग ने चैंपियन ट्राफी 2017 के लिए रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे को बतौर सलामी बल्लेबाज़ चुना हैं. सहवाग ने अपनी टीम में शिखर धवन को मौका नहीं दिया हैं.

सहवाग ने टीम में कप्तान विराट कोहली, युवराज सिंह, केदार जाधव को मध्यक्रम की जिम्मेदारी मिली हैं. एमएस धोनी सहवाग की टीम बतौर विकेटकीपर हैं.

सहवाग की टीम में सबसे चौंकाने वाला नाम 19 वर्षीय ऋषभ पंत हैं. धवन की जगह पंत को शामिल किये जाने पर सहवाग ने कहा, कि “19 वर्ष के ऋषभ पर उन्हें ज्यादा भरोसा इसलिए है, क्योंकि वह पारी की शुरुआत और मध्यक्रम दोनों जगहों पर फिट बैठते हैं और टीम जरुरत पर विकेटकीपर की भूमिका भी बखूभी निभा सकते हैं.”

सहवाग की टीम में रविन्द्र जडेजा और हार्दिक पंड्या ऑल-राउंडर की भूमिका में हैं, जबकि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और युज़ुवेंद्र चहल प्रमुख स्पिनर की भूमिका में हैं.  आईपीएल में मिल रही आपार सफलता के दम पर इन दो भाइयों को मिल सकता है टीम इंडिया की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी का टिकेट

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड में तेज गेंदबाजो की मददगार विकेट की संभावना के कारण सहवाग ने जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, भुवनेश्वर और मोहम्मद शमी की चौकड़ी को अपनी टीम में जगह दी हैं.

आईसीसी चैंपियन ट्राफी के लिए सहवाग की टीम:-

विराट कोहली(C), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, एमएस धोनी(wk), युवराज सिंह, केदार जाधव, ऋषभ पंत(wk), हार्दिक पंड्या, रविन्द्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, युज़ुवेंद्र चहल, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.