टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और लेग स्पिनर अमित मिश्रा की एक के बाद एक वापसी हो गई है लेकिन बायें हाथ के धुरंधर ओपनर गौतम गंभीर पर चयनकर्ता कतई ‘गंभीर’ नहीं है।
          
राष्ट्रीय चयनकर्ता प्रमुख संदीप पाटिल और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव अनुराग ठाकुर श्रीलंका दौरे के लिए गुरुवार को यहां भारतीय टीम घोषित कर रहे थे। सवालों के बीच पाटिल से पूछा गया कि क्या ओपनर गौतम गंभीर पर कोई विचार किया गया, पाटिल ने दो शब्दों में इसका जवाब दिया ‘‘गंभीर पर कोई विचार नहीं किया गया।’’
          
इससे जाहिर होता है कि गंभीर इस समय राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की योजनाओं से पूरी तरह बाहर हो चुके हैं। हरभजन को लंबे समय बाद बांग्लादेश दौरे में भारतीय टीम में शामिल किया गया जबकि मिश्रा को श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली है। दो पुराने स्पिनरों की वापसी को देखते हुए यह उम्मीद की जा रही थी कि आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गंभीर पर टीम में वापसी के लिए कोई विचार किया जाएगा।
          
लेकिन जिस तरह का जवाब पाटिल ने दिया इससे यह स्पष्ट होता है कि गंभीर के लिए अब टीम इंडिया में वापसी काफी मुश्किल हो गई है। गंभीर ने अपना फॉर्म वापस करने के लिए ऑस्ट्रेलिया में पूर्व धाकड़ बल्लेबाज जस्टिन लेंगर के मार्गदर्शन में हाल में कड़ा अभ्यास भी किया था। 

मिश्रा की वापसी पर पाटिल ने कहा कि वह हमेशा हमारी योजनाओं का हिस्सा थे। पिछले वर्ष वह रिजर्व में थे। हमने श्रीलंकाई परिस्थितियों को देखते हुए इस दौरे के लिए उन्हें टीम में चुना है। लेफ्ट आर्म स्पिनर प्रज्ञान ओझा पर भी विचार हुआ था लेकिन हमें 15 खिलाड़ी ही चुनने हैं और परिस्थितियों को देखते हुए हमने मिश्रा को प्राथमिकता दी।
                 
33 वर्षीय बायें हाथ के ओपनर गंभीर ने भारत के लिए 56 टेस्टों में 42.58 के औसत से 4046 रन बनाए हैं जिनमें नौ शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं। आईसीसी के टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर रह चुके गंभीर की वीरेंद्र सहवाग के साथ काफी सफल जोड़ी रही थी लेकिन लंबे समय से दोनों ही नजरअंदाज हैं।
                 
गंभीर ने अपने 56 टेस्टों में से आखिरी टेस्ट गत वर्ष अगस्त में ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। उस दौरे में गंभीर का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और वह मैनचेस्टर टेस्ट में चार और 18 तथा ओवल टेस्ट में शून्य और तीन रन ही बना पाये।
                 
इस दिग्गज बल्लेबाज को यदि अब टीम इंडिया में वापसी करनी है तो उन्हें अगले घरेलू सत्र में करिश्माई प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित करना होगा। हालांकि गंभीर हमेशा कहते रहे हैं कि वह टीम चयन को ध्यान में रखकर नहीं खेलते हैं और उनका एक ही लक्ष्य होता है कि जिस टीम के लिए खेलो उसे जिताने की कोशिश करो।

Advertisment
Advertisment

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...