सीनियर खिलाड़ियों के टेस्ट क्रिकेट को प्रोमोट करना चाहिए : स्टीव वॉ 1

लबर्न, 26 जुलाई (आईएएनएस)| आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने मंगलवार को कहा कि वह चाहते हैं कि विश्व कप अग्रणी क्रिकेट खिलाड़ी टी-20 की जगह टेस्ट क्रिकेट को प्रोमोट करने का काम करें।

वॉ को यकीन है कि टी-20 की लोकप्रियता और खिलाड़ियों के बीच इसके माध्यम पैसे कमाने की इच्छा क्रिकेट के लम्बे प्रारूप को नुकसान पहुंचा रही है।

Advertisment
Advertisment

वॉ ने कहा,

“हमें इस बात की उम्मीद है कि हर देश के सीनियर खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट को प्रोमोट करने का काम करेंगे। जहां तक आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की बात है तो वे आज भी बैगी ग्रीन की चर्चा करते हैं और देश के लिए खेलने को सम्मान मानते हैं।”

वॉ ने कहा कि टी-20 फारमेट ने किसी टीम को किस कदर नुकसान पहुंचाया है, यह कैरेबियाई टीम को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। वह आज टी-20 विश्व चैम्पियन है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में फिसड्डी हो चुकी है।